समाजसेवा के क्षेत्र में उ0प्र0 नेशनल यूथ आइकॉन एवार्ड 2020 से नवाजे जा चुके हैं प्रदीप सिंह सिसौदिया
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। सभी के स्नेह,सहयोग और आशीर्वाद से मुझे 23 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में समाजसेवा के क्षेत्र में उत्तर-प्रदेश से नेशनल यूथ आइकॉन अवार्ड 2020, उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा दिया गया। संत कबीर नगर की पावन भूमि पर बाल्यावस्था से ही समाज सेवा अपना कर्म मान कर किया ,दैवीय आपदाओं में, मार्ग दुर्घटना, ट्रेन दुर्घटना, आगजनी, या किसी भी प्रकार से हताहत लोगों को त्वरित चिकित्सीय सहयोग,एवम समाज के अंतिम पॉयदान पर खड़े व्यक्ति को सम्मान एवम अधिकार दिलाना मेरे मूल स्वभाव में शामिल रहा है।
यह कहना है कि सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार सिंह का। उन्होंने बताया कि ‘‘प्रारम्भ से ही समाजवादी विचारधारा से ओतप्रोत होने की वजह से वंचित वर्ग को सम्मान और अधिकार दिलाने के लिए विगत 20 वर्षों से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में समाज की सेवा कर रहा हूँ। समाज के विकास की धारा से वंचित लोगों को मुख्य धारा से जोड़ना मेरे जीवन का एक मात्र उद्देश्य है, मै अनुशासन में रहकर बड़ों के आदर के साथ समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का निरंतर प्रयास कर रहा हूँ, अपने छात्र जीवन मे वर्ष 1995 में मुझे एनसीसी कमांडर के रूप में अनुशासन का अवार्ड प्राप्त हुआ, उसी समय मैने संकल्प लिया कि आजीवन युवा वर्ग के साथ मिलकर समाज और राष्ट्रहित का कार्य करता रहूंगा।’’
उन्होंने आगे बताया कि ‘‘वर्ष 2016 में छात्र संघ की बहाली को लेकर आमरण अनशन पर बैठे छात्रों को ले जाकर तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कराकर पूरे प्रदेश में छात्र संघ बहाली के कार्य कराया। वर्ष 2016 में एलएलए रिपोर्ट कार्ड के सर्वेक्षण द्वारा ऐसे युवा नेता जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम हो, उच्च शिक्षा प्राप्त हो एवम कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज ना हो उसमे मुझे राजनीति के क्षेत्र का यंग लीडर्स एवार्ड उत्तर-प्रदेश प्राप्त हुआ।
बताया कि प्रत्येक वर्ष गरीब एवम असहाय बेटियों का विवाह नौजवानों को अनुशासन, योग, और स्वंय निरंतर रक्तदान से प्रेरित करने के साथ प्रगति सेवा संस्थान के साथ अंधता निवारण के संकल्प ले कर विगत 18 वर्षो से निरंतर ऐसे लोगों को चिन्हित कर के जो जागरूकता और विपन्नता के कारण अपना इलाज नही कर सकते उन्हें निःशुल्क चिकियसिय परीक्षण,दावा वितरण एवम मोतियाबिंद ऑपरेशन,गरीबों को कंबल, शॉल, जूता, चप्पल, महिलाओ को वस्त्र, एवम बच्चो को पठान-पाठन सामग्री वितरित करने का कार्य अपने निजी श्रोतों से कर रहा हूँ, यह कार्य एक स्थल विशेष पर केंद्रित नहीं है वरन सुदूर ग्रामीण अंचल के विद्यालयों पर ध्रुव नेत्रालय एवम चिकित्सालय के माध्यम से निःशुल्क कैम्प लगा कर बच्चों और उनके अभिभावकों का उनका स्वास्थ्य परीक्षण एवम दवा वितरण, एवम स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना निरंतर बृहद रूप लेता जा रहा है,ग्रामीण अंचल के लोगों का निःशुल्क चिकित्सा एवम सेवा भाव मेरे दैनिक क्रियाकलापों में शामिल है।’’
प्रदीप कुमार िंसह ने कहा कि ‘‘बाल्यावस्था से ही मेरा मूल स्वभाव जाति-धर्म,वर्ग-पंथ एवम आपराधिक दुनिया से दूर सर्वधर्म समभाव का रहा है, मानवता के कल्याण तथा सामाजिक सरोकार में मैं सदैव तत्पर रहता हूँ, मेरी उपस्थिति सभी धर्मों के त्योवहार एवम समारोहों में बराबर बनी रहती है,युवा वर्ग से अपेक्षा करता हूँ कि निरंतर अपनी सहभागिता देश और समाज के हित मे पूरी ऊर्जा के साथ करते रहें।’’
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। सभी के स्नेह,सहयोग और आशीर्वाद से मुझे 23 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में समाजसेवा के क्षेत्र में उत्तर-प्रदेश से नेशनल यूथ आइकॉन अवार्ड 2020, उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा दिया गया। संत कबीर नगर की पावन भूमि पर बाल्यावस्था से ही समाज सेवा अपना कर्म मान कर किया ,दैवीय आपदाओं में, मार्ग दुर्घटना, ट्रेन दुर्घटना, आगजनी, या किसी भी प्रकार से हताहत लोगों को त्वरित चिकित्सीय सहयोग,एवम समाज के अंतिम पॉयदान पर खड़े व्यक्ति को सम्मान एवम अधिकार दिलाना मेरे मूल स्वभाव में शामिल रहा है।
यह कहना है कि सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार सिंह का। उन्होंने बताया कि ‘‘प्रारम्भ से ही समाजवादी विचारधारा से ओतप्रोत होने की वजह से वंचित वर्ग को सम्मान और अधिकार दिलाने के लिए विगत 20 वर्षों से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में समाज की सेवा कर रहा हूँ। समाज के विकास की धारा से वंचित लोगों को मुख्य धारा से जोड़ना मेरे जीवन का एक मात्र उद्देश्य है, मै अनुशासन में रहकर बड़ों के आदर के साथ समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का निरंतर प्रयास कर रहा हूँ, अपने छात्र जीवन मे वर्ष 1995 में मुझे एनसीसी कमांडर के रूप में अनुशासन का अवार्ड प्राप्त हुआ, उसी समय मैने संकल्प लिया कि आजीवन युवा वर्ग के साथ मिलकर समाज और राष्ट्रहित का कार्य करता रहूंगा।’’
उन्होंने आगे बताया कि ‘‘वर्ष 2016 में छात्र संघ की बहाली को लेकर आमरण अनशन पर बैठे छात्रों को ले जाकर तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कराकर पूरे प्रदेश में छात्र संघ बहाली के कार्य कराया। वर्ष 2016 में एलएलए रिपोर्ट कार्ड के सर्वेक्षण द्वारा ऐसे युवा नेता जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम हो, उच्च शिक्षा प्राप्त हो एवम कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज ना हो उसमे मुझे राजनीति के क्षेत्र का यंग लीडर्स एवार्ड उत्तर-प्रदेश प्राप्त हुआ।
बताया कि प्रत्येक वर्ष गरीब एवम असहाय बेटियों का विवाह नौजवानों को अनुशासन, योग, और स्वंय निरंतर रक्तदान से प्रेरित करने के साथ प्रगति सेवा संस्थान के साथ अंधता निवारण के संकल्प ले कर विगत 18 वर्षो से निरंतर ऐसे लोगों को चिन्हित कर के जो जागरूकता और विपन्नता के कारण अपना इलाज नही कर सकते उन्हें निःशुल्क चिकियसिय परीक्षण,दावा वितरण एवम मोतियाबिंद ऑपरेशन,गरीबों को कंबल, शॉल, जूता, चप्पल, महिलाओ को वस्त्र, एवम बच्चो को पठान-पाठन सामग्री वितरित करने का कार्य अपने निजी श्रोतों से कर रहा हूँ, यह कार्य एक स्थल विशेष पर केंद्रित नहीं है वरन सुदूर ग्रामीण अंचल के विद्यालयों पर ध्रुव नेत्रालय एवम चिकित्सालय के माध्यम से निःशुल्क कैम्प लगा कर बच्चों और उनके अभिभावकों का उनका स्वास्थ्य परीक्षण एवम दवा वितरण, एवम स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना निरंतर बृहद रूप लेता जा रहा है,ग्रामीण अंचल के लोगों का निःशुल्क चिकित्सा एवम सेवा भाव मेरे दैनिक क्रियाकलापों में शामिल है।’’
प्रदीप कुमार िंसह ने कहा कि ‘‘बाल्यावस्था से ही मेरा मूल स्वभाव जाति-धर्म,वर्ग-पंथ एवम आपराधिक दुनिया से दूर सर्वधर्म समभाव का रहा है, मानवता के कल्याण तथा सामाजिक सरोकार में मैं सदैव तत्पर रहता हूँ, मेरी उपस्थिति सभी धर्मों के त्योवहार एवम समारोहों में बराबर बनी रहती है,युवा वर्ग से अपेक्षा करता हूँ कि निरंतर अपनी सहभागिता देश और समाज के हित मे पूरी ऊर्जा के साथ करते रहें।’’
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल