कबीर की धरती पर सहारा की तर्ज पर अत्याधुनिक संसाधनों से लैस हॉस्पिटल की स्थापना का सपना जल्द होगा साकार

 - सभी सुविधाओं से लैस सूर्या पैरामेडिकल कॉलेज और सूर्या हॉस्पिटल का 12 फरवरी को होगा उद्घाटन
- अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा सूर्या हॉस्पिटल का कैंपस,  निर्माण कार्य
अंतिम दौर मे
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। कबीर की धरती पर सहारा की तर्ज पर अत्याधुनिक संसाधनों से लैस हॉस्पिटल की स्थापना का सपना जल्द साकार होगा। सूर्या ग्रुप का जनमानस को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का संकल्प अब अंतिम दौर मे है। सूर्या हॉस्पिटल मे ट्रामा सेन्टर से लगायत जनरल वार्ड, प्राईवेट वार्ड, पैथालॉजी, ओपीडी, जच्चा-बच्चा वार्ड, आईसीयू तक का निर्माण अंतिम दौर मे है।
सूर्या ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर ने शुक्रवार को निर्माणाधीन अस्पताल का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य की निगरानी मे लगे आर्किटेक्ट से हॉस्पिटल के कैम्पस, हाल और फ्रंट पोर्सन को लेकर गहन मंथन भी किया। पैथालॉजी मे सभी जांच की व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है। एमआरआई जांच के लिए मशीन भी मंगाई जा चुकी है। ट्रामा सेंटर को अत्याधुनिक और त्वरित बनाने के इन्तजाम पर भी व्यापक जोर है। एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि हॉस्पिटल को अत्याधुनिक बनाने का कार्य अंतिम दौर मे चल रहा है। चिकित्सकों के साथ ही नर्स और वार्ड व्वाय की नियुक्ति प्रक्रिया भी संचालित है। जल्द ही अस्पताल को सुसज्जित करके आम जनमानस के लिए प्रारंभ कर दिया जाएगा।
डा चतुर्वेदी ने बताया कि उनका प्रयास है कि जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए गोरखपुर और लखनऊ न भटकना पड़े। जांच से लगायत इलाज की सारी सुविधाएं सूर्या हॉस्पिटल मे उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने एक बार अपने स्व पिता पं0 सूर्य नारायण चतुर्वेदी के जिले की जनमानस को बेहतर शिक्षा और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के सपने को याद करके उसे पूरा करने का संकल्प दोहराया।
और नया पुराने