शिक्षाविद एवं समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने निर्माणाधीन सूर्या हॉस्पिटल का किया निरीक्षण

-जिले का मल्टी स्पेसलिस्ट हॉस्पिटल बनेगा सूर्या हॉस्पिटल
-12 फरवरी से शुरू होगी सूर्या हॉस्पिटल की ओपीडी  

जितेन्द्र पाठक्
संतकबीरनगर। शिक्षा के साथ-साथ जिले की स्वास्थ सुविधा को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए सूर्या परिवार ने जनपद वासियों सहित पूरे पूर्वांचल को सूर्या पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट और सूर्या हॉस्पिटल की सौगात दी है जिसका निर्माण तेजी पर है। शनिवार को सूर्या के प्रबंधक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अस्पताल का निरीक्षण करते हुए कर्मियों को कार्यों में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया। आपको बता दें कि शिक्षा जगत में एक अलग पहचान के बाद सूर्या परिवार ने स्वास्थ्य में भी अपना कदम रखा है। जिसको लेकर सूर्या पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट और सूर्या हॉस्पिटल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। 12 फरवरी को सूर्या हॉस्पिटल की ओपीडी सभी सुविधाओं के साथ लैस करते हुए संचालित की जाएगी। इस हॉस्पिटल में जहां लोगों का बेहतर इलाज हो पाएगा वही इंस्टीयूट के जरिये लोगो को जीएनएम एएनएम, वार्ड बॉय स्टाफ नर्स सहित अन्य कक्षाएं भी संचालित की जाएंगी।
इस सम्बन्ध में समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि जिले के लोगों के लिए स्वास्थ्य के प्रति बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए हॉस्पिटल का निर्माण कराया जा रहा है। यह हॉस्पिटल पूरी तरीके से मल्टीनेशनल रहेगा। अस्पताल में सभी बीमारियों का इलाज कुशल चिकित्सकों और ऑटोमेटिक मशीनों द्वारा किया जाएगा। गरीब मरीजों के लिए सूर्या परिवार नि:शुल्क इलाज करने के लिए भी तत्पर रहेगा।

और नया पुराने