ब्लाक प्रमुख मुमताज़ अहमद ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ की बैठक

- क्षेत्रवासियों की आवास, पेंशन, शौचालय आदि विभिन्न प्रकार की समस्याओं के समाधान हेतु चौपाल के माध्यम से सदर विधायक करेंगे निस्तारण
- मुमताज़ अहमद ने 07 जनवरी को ब्लॉक में सदर विधायक की चौपाल में ज्यादा से ज्यादा संख्या में समूह के लोगो और क्षेत्रवासियों के पहुंचने का किया आह्वान

जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। शनिवार को ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख मुमताज़ अहमद ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ बैठक की इस दौरान उन्होंने आगामी 07 जनवरी को क्षेत्रवासियों की आवास, पेंशन, शौचालय आदि विभिन्न प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए लगने वाली चौपाल में ज्यादा से ज्यादा संख्या में समूह के लोगो और क्षेत्रवासियों के पहुंचने का आह्वान किया।
ब्लाक प्रमुख मुमताज़ अहमद ने बताया कि ब्लॉक के समस्त स्वयं सहायता समूहो एवं क्षेत्र के विभिन्न गरीबों असहायों के आवास, पेंशन, शौचालय सहित  विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सुनने के लिए सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे आगामी 7 जनवरी को ब्लॉक परिसर में जनता चौपाल लगाकर समस्याओं को सुनकर उसका तत्काल समाधान करेगे। उन्होंने बताया कि बैठक में सदर विधायक के साथ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिले स्तर एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी मौजूद रहेंगे। जिससे सभी समस्याओं का मौके पर त्वरित निस्तारण किया जा सके।
इस दौरान सहायक विकास अधिकारी आईएसबी संतराम चौधरी ने समूह के लोगो को चौपाल में पहुंचकर सरकार की  योजना से लाभान्वित होने की बात कही। इस दौरान बघौली के पूर्व ब्लॉक प्रमुख सलाहुद्दीन, प्रमुख प्रतिनिधि गुफरान मुनीर,  अध्यक्ष जानकी देवी, दुलारी देवी, मीरा देवी, संगिता, आरती देवी, शांति देवी, नीलम देवी, प्रमिला देवी, मजरूनन्निसा, रसीदुन्निसा, साबिदा खातून आदि लोग मौजूद रही।

और नया पुराने