सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

-निदेशक डॉ0 उदय प्रताप चतुर्वेदी और निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को  शील्ड और पुरस्कार देकर किया सम्मानित
-प्रतियोगिताओं से निखरेगा बच्चों की प्रतिभा- डॉ0 उदय

जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। छात्र-छात्राओं की बौद्धिक परीक्षण की जानकारी के लिए शहर के प्रतिष्ठित सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को शुक्रवार को विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने शील्ड और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

बताते चलें कि खलीलाबाद शहर की सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र छात्राओं के बौद्धिक विकास की जानकारी के लिए सामान्य ज्ञान अभिरुचि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया था जिसका परिणाम घोषित होने के बाद विद्यालय के प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान पाने वाले छात्रों को विद्यालय परिवार ने शील्ड और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान निदेशक ड0 उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि छात्र-छात्राओं के  बौद्धिक परीक्षण के लिए संस्थान में लगातार ऐसा आयोजन चल रहा है जिससे छात्र छात्राओं के प्रतिभा को आगे निखारने का मौका मिल पाए। विद्यालय परिवार हमेशा इस तरह का आयोजन करता रहेगा। सम्मान समारोह के दौरान प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, नितेश द्विवेदी, शरद त्रिपाठी, नाजिया खातून, ममता पांडे, तपस्या रानी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।
और नया पुराने