बस्ती । प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रुधौली में आगामी 16 जनवरी को होने वाले कोरोना टीकाकरण के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल के साथ किया। उन्होने फीता काटकर कार्यक्रम का आरम्भ करते हुये कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार सबको स्वास्थ्य उपलब्ध कराने की दिशा में निरन्तर प्रयासरत है। कोरोना संकट के समय चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों ने मरीजों की सेवा कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। इसी तरह से चरणबद्ध ढंग से कोरोना टीकाकरण कराया जायेगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने टीकाकरण के तैयारियों का निरीक्षण करते हुये चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों से जानकारी प्राप्त किया। विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने उन्हें विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य समस्याओं से अवगत कराते हुये उनके निराकरण का आग्रह किया।
कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी नीरज पटेल, डा. ए.के. गुप्ता, सी.ओ. शक्ति सिंह के साथ ही विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार उर्फ राजू, मनोज सिंह, जयेश प्रताप जायसवाल, राम उजागिर जायसवाल, अनिल सिंह, गोपाल सिंह, विपिन पाण्डेय, महेन्द्र विक्रम सिंह, रवि जायसवाल, राधे चौधरी, दीपक यादव, दीपू जायसवाल, लवकुश पाण्डेय, पप्पू चौधरी, सुजीत सोनी, महेन्द्र सिंह, राकेश चौरसिया, उमेश सिंह के साथ ही अनेक लोग शामिल रहे। यह जानकारी विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल