उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा हिन्दी की मौलिक पुस्तको को किया जायेगा पुरस्कृत – डीएम

बस्ती  उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा 38 विधाओं/विषयों पर वर्ष 2019 में प्रकाशित हिन्दी की मौलिक पुस्तको को पुरस्कृत किया जायेंगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि पुरस्कारों के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं प्रपत्र संस्थान की बेवसाइट www.uphindisansthan.in पर उपलब्ध है। उन्होने बताया कि सम्मानों की संस्तुतिया 13 जनवरी 2021 तक संस्थान के ई-मेल directoruphindi@yahoo.in पर भेजी जा सकती है।

और नया पुराने