- डा0 इब्राहिम समाज के शोषित और पीड़ित समाज के उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे - सुबोध यादव
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। डा इब्राहिम समाज के शोषित और पीड़ित समाज के उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। गरीबों की मदद के लिए बचपन से ही पिता पूर्व सांसद भालचन्द यादव जी से लड़ते झगड़ते देखा है। अचानक उनके निधन ने समाज के साथ साथ मेरे व्यक्तिगत जीवन मे जो रिक्तता हुई है उसे पूरी नही किया जा सकता है। उक्त बातें बहुजन समाज पार्टी के खलीलाबाद विधानसभा प्रभारी सुबोध यादव ने शनिवार को महुली मे कही। श्री यादव ने कहा कि दशकों के अपने राजनैतिक और सामाजिक जीवन मे डा इब्राहिम ने संबंधों को हमेशा तरजीह दिया। नाथनगर ब्लाक के ग्राम नटवा निवासी डा इब्राहिम की शुक्रवार की देर रात अचानक उन्हे दिल का दौरा पड़ा। अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे ही उनका निधन हो गया। शनिवार की दोपहर बाद उनके पैतृक गांव मे उनके पार्थिव शरीर को दफन किया गया। डा इब्राहिम के निधन से क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गई। राजनैतिक लोगों के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने उनके जनाजे मे शरीक होकर अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित किया।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल