अंतर्जनपदीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का सदर विधायक जय चौबे ने फीता काटकर किया उद्घाटन

-बॉलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे बेलवनिया गाँव पहुंचे विधायक
-खेल आयोजक सजंय मौर्या समेत सैकड़ो लोगों ने सदर विधायक का किया ज़ोरदार स्वागत

जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। कोतवाली क्षेत्र के बेलवनिया गाँव मे आयोजित अंतर्जनपदीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का सदर विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे ने फीता काटकर उद्घाटन किया। खेल आयोजक सजंय मौर्या के बुलावे पर बेलवनिया गाँव पहुंचे सदर विधायक जय चौबे, सेमरियावां ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद, विधायक प्रतिनिधि अवधेश सिंह, बीजेपी नेता गजेंद्र पांडेय, वरिष्ट समाजसेवी राम आशीष उपाध्याय, गुड्डू बाबा, रामजी चौधरी, अरविंद पांडेय, पिंटू तिवारी, महेंद्र पासवान, परशुराम गुप्ता आदि का ज़ोरदार स्वागत हुआ। अपने चहेते विधायक जय चौबे को अपने बीच पाकर ग्रामीणों को खुशी का ठिकाना नही था, हर कोई अपने अंदाज में उनका स्वागत कर रहा था। प्रतियोगिता के उद्घाटन के साथ ही विधायक जय चौबे ने जैसे ही खेल आयोजक को 15 हज़ार की आर्थिक सहयोग राशि प्रदान की वैसे पुनः जय चौबे जिंदाबाद के नारे लगने शुरू हो गए। विधायक जय चौबे ने खेल आयोजक सजंय मौर्या को खेल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि खेल प्रतिभाओं को बेहतर मंच देने के साथ ऐसे आयोजन से ही प्रतिभाएं निकलकर सामने आती है जो आगे चलकर जनपद, प्रदेश और देश का नाम रोशन करते है। विधायक जय चौबे ने कहा कि जीवन मे खेल का बहुत ही बड़ा महत्व है। खेल हमारे शरीर को तो फिट रखता ही है साथ ही मन को भी स्वस्थ्य रखता है।
और नया पुराने