कसम पैदा करनें वाले की-2 के लिए देव सिंह को मिला बेस्ट निगेटिव एक्टर का अवार्ड

मुम्बईभोजपुरी सिनेमा में एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में देनें वाले अभिनेता देव सिंह को भोजपुरी फिल्म कसम पैदा करनें वाले की-2 के लिए मुंबई के मीरा रोड में हुए ग्रीन सिनेमा अवार्ड में निगेटिव रोल के लिए बेस्ट अभिनेता का अवार्ड प्रदान किया गया। इस फिल्म में देव सिंह अपने निगेटिव रोल के जरिये लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाने में कामयाब रहे
मुंबई में हुए रंगारंग ग्रीन सिनेमा अवार्ड में बेस्ट अभिनेता का अवार्ड दिए जाने के मौके पर निर्देशक राज कुमार पांडे, मंजुल ठाकुर, रजनीश मिश्रा पराग पाटिल अभिनेता अवधेश मिश्रा, चिंटू पांडे, ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी,काजल राघवानी, निशांत उज्जवल, ग्रीन सिनेमा अवार्ड के आयोजक विजय पाण्डेय उपस्थित रहे

मशहूर निर्देशक संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी इस फिल्म में देव सिंह के अलावा लीड रोल में यश कुमार, अंजना सिंह, आकांक्षा दूबे, विनोद मिश्रा, महेश आचार्य, नें मुख्य भूमिका निभाई है
। फिल्म की  पटकथा व संवाद- वीरू ठाकुर नें व छायांकन - जहांगीर सैय्यद नें किया है. जबकि  कोरियोग्राफर - प्रवीण सेलार व मारधाड़ - प्रदीप खडका  का है फिल्म के निर्माता यश कुमार एंटरटेनमेंट हैं


और नया पुराने