सभी हाईटेक सुविधाओं से लैश सूर्या हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज बनकर हुआ तैयार, 25 फरवरी को किया जाएगा भव्य उद्घाटन

- चेयरमैन डॉ उदय ने अपनी टीम के साथ
सूर्या हॉस्पिटल का किया निरीक्षण
-  डॉ उदय ने निर्माण कार्य कर रहे लोगों को दी बधाई
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। शिक्षा के साथ पूरे पूर्वांचल को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए जिले के खलीलाबाद में स्थित सूर्या हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। हॉस्पिटल को सभी हाईटेक सुविधाओं के साथ टीम ने लैस कर दिया है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद हॉस्पिटल के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने टीम के साथ सूर्या हॉस्पिटल का निरीक्षण किया सभी सुविधाएं बेहतर पाए जाने के बाद डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने निर्माण कार्य मे लोगो और टेक्निकल टीम को बधाई दी। 25 फरवरी को सूर्या हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन किया जाएगा उद्घाटन समारोह में जिले के साथ-साथ प्रदेश की कई दिग्गज हस्तियां मौजूद रहेंगी।
आपको बता दें कि पूरे पूर्वांचल के सभी हाईटेक अस्पतालों को टक्कर देने और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुविधा लोगो के बीच पहुंचाने के लिए सूर्या हॉस्पिटल का निर्माण कार्य किया गया है ।सूर्या हॉस्पिटल जहा सभी सुविधाओं से लैस हो चुका है वही हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर उदय ने गरीब मरीजो के लिए भी अपनी दरियादिली दिखाते हुए निशुल्क इलाज देने का काम करेंगे । हॉस्पिटल में सभी रोगों के विशेषज्ञ के द्वारा हर बीमारी का इलाज लोगों को आसानी से मिल जाएगा। हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ उदय ने कहा कि 25 फरवरी को हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ करते हुए सूर्या हॉस्पिटल पूरे पूर्वांचल के लोगों को समर्पित किया जाएगा।

और नया पुराने