प्रभारी यातायात व स्काउट के बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों को किया गया जागरुक

(जितेन्द्र पाठक) संत कबीर नगर पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी यातायात गया दत्त मिश्र के पर्यवेक्षण में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दृष्टिगत यातायात नियमों के जागरूकता के क्रम में प्रभारी यातायात संतोष कुमार मिश्र व स्काउट के बच्चों द्वारा शहर खलीलाबाद के क्षेत्र स्थित समस्त चौराहों पर सड़क एव यातायात के निमयों के बारे जागरूक किया गया व उन्हें वाहन चलाते समय हेल्मेट लगाना, शीट बेल्ट पहनना, नशे के हालात में वाहन न चलाना, वाहनों को अधिक गति से न चलाना, वाहनों पर स्वीकृत से अधिक सवारियां न बैठाने व वैध ड्राइविंग लाइसेंस लेकर ही वाहन चलाने के साथ साथ वाहनों को निर्धारित पार्किंग पर खड़ी करने हेतु जागरूक किया गया साथ ही यातायात जागरुकता के क्रम में लोगों को पम्पलेट भी वितरित किया गया तथा अभियान चलाकर वाहनों से काली फिल्म उतरवाया गया एवं नियमानुसार चालान किया गया । इस मौके पर यातायात पुलिस के एचसीपी जगदम्बा गुप्ता, एच0सी0पी0 अनिल शर्मा, एच0सी0पी0 भोला प्रसाद एच0सी0पी0 नन्द लाल, का0 कृष्णानन्द पाण्डेय व यातायात पुलिस के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे

और नया पुराने