(जितेन्द्र पाठक) संत कबीर
नगर। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया है कि जनपद में जनपद न्यायाधीश की
अध्यक्षता में मानसिक स्वास्थ्य पुनर्विलोकन बोर्ड (मेन्टल हेल्थ रिव्यू
बोर्ड) का गठन किया गया है। मेन्टल हेल्थ रिव्यू बोर्ड में नवीन श्रीवास्तव
(उप जिलाधिकारी), मुख्य चिकित्साधिकारी, डा0 कुमार सिद्धार्थ (एम0डी0),
डा0 उत्तम कुमार (ट्रेन्ड साइकेट्रिस्ट) एवं गैर सरकारी संगठन मानवता सेवा
पब्लिक ट्रस्ट, मेंहदावल को बोर्ड के सदस्य के रूप में सम्मिलित किया गया
है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल