संत कबीर नगर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा संयुक्त रुप से थाना धनघटा क्षेत्रांतर्गत अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र मलौली, सोनाड़ी, हैंसर बाजार, कोचरी, रमजंगला, ददरवार, रजनौली व संठी का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया गया । इस दौरान बूथ पर बिजली, पानी व सुरक्षा समेत अन्य सुविधाओ का निरीक्षण किया गया व पोलिंग सेंटरों पर मतदाताओं की संख्या के हिसाब से आवश्यक प्रबंधन करने के लिये संबंधित को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा व्यवस्था व मतदान के समय मतदाताओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। अतिसंवेदनशील बूथों पर मतदाताओं द्वारा चुनाव में विवाद न करने की अपील की गई व पंचायत चुनाव में हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी गई ।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल