- डॉ उदय ने अपने प्रत्याशी बलराम यादव की जीत को बताया जनता की जीत, कहर- क्षेत्र का करेंगे सर्वांगीण विकास
- अपने राजनीतिक गुरु डॉक्टर उदय के साथ माता समय और भगवान भोलेनाथ का लिया आशीर्वाद
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर। जिले के समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के प्रत्याशी बलराम यादव ने वार्ड नंबर 19 से ऐतिहासिक जीत हासिल की। जिले की सबसे चर्चित सीट मानी जाने वाली वार्ड नंबर 19 की जनता के आशीर्वाद से बलराम यादव के सर पर जीत का सेहरा बंधा तो उनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई। बधाईयों का दौर शुरू हो गया। डा0 उदय ने कहा कि बलराम यादव क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करते हुए जिले की राजनीति को एक नया आयाम देंगे।डॉ उदय ने अपने प्रत्याशी बलराम यादव के साथ खलीलाबाद के समय माता मंदिर और तामेश्वर नाथ धाम में स्थित भगवान भोलेनाथ के दर पर पहुंचकर मत्था टेकते हुए पूजन अर्चन किया।
डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद की अधिसूचना जारी होते ही बलराम यादव को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उनके नाम की घोषणा की थी। बलराम यादव वार्ड नंबर 19 से जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव जीत चुके हैं जिसके बाद सब जिले की सियासत गर्म हो गई है। डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने ऐलान किया है बलराम यादव को ही जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया जाएगा। जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में ज्यादातर निर्दल उम्मीदवार विजयी घोषित हुए हैं। चुनाव जीतने के बाद बलराम यादव लगातार विजयी प्रत्याशियों के घर पहुंच कर उनको बधाई देते नजर आ रहे हैं। बातचीत में डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पिछड़ी होने के चलते बलराम यादव को चुनावी मैदान में उतारा गया है। बलराम यादव ने ऐतिहासिक मतों से विजय हासिल की है बलराम को हर हाल में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया जाएगा।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल