संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। गोरखपुर की ओर जा रही यह मालगाड़ी जैसे ही ओवरब्रिज के नीचे पहुंची तो उसका इंजन और एक बोगी पटरी से उतर गई। गाड़ी की स्पीड कम होने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि इससे खलीलाबाद फाटक पर 6 घंटे तक आवागमन बाधित रहा। सूचना मिलते ही अधिकारियों ने निरीक्षण के साथ ही गाड़ी को ट्रैक पर लाने का कार्य शुरू कर दिया है।
गोरखपुर के लिए जा रही मालगाड़ी का इंजन जैसे ही ओवरब्रिज के नीचे पहुंचा तो अचानक इंजन व पहली बोगी पटरी से उतर गई और बड़ा हादसा होने से बच गया। स्टेशन मास्टर संतोष कुमार ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। गोरखपुर से रेलवे दुर्घटना यान खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची। देखते ही देखते दर्जनों की तादाद में कर्मी रेलवे ट्रैक ठीक करने में जुट गए।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल