सब इंस्पेक्टर गौरी शुक्ला ने बढ़ाया पुलिस विभाग का मान

मिशन शक्ति अभियान में बेहतर कार्य करने के लिए सब इंस्पेक्टर गौरी शुक्ला को आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे सम्मानित
अपने बेहतर कार्यों के लिए जानी जाती हैं सब इंस्पेक्टर गौरी  शुक्ला

(जितेन्द्र पाठक) संतकबीरनगर। मिशन शक्ति अभियान के तहत जिले में अपना बेहतर योगदान देने के लिए धनघटा थाने पर महिला रिपोर्टिंग चौकी पर तैनात गौरी शुक्ला को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मानित करेंगे
बेहतर कार्य के लिए सब इस्पेक्टर गौरी शुक्ला ने जनपद के पुलिस विभाग का मान बढ़ाया है। आपको बता दें कि सब इंस्पेक्टर गौरी शुक्ला मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद में बेहतर कार्य करते हुए यह पुरस्कार हासिल किया है यह पुरस्कार कोई और नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने हाथों से पुरस्कार देकर लखनऊ में सम्मानित करेंगे।
गौरी शुक्ला के इस बेहतर कार्य को लेकर पुलिस विभाग का मान गर्व से ऊंचा हो गया है। गौरी शुक्ला जनपद ड्यूटी करते हुए महिला थाना एंटी रोमियो प्रभारी सहित अन्य जगहों पर अपनी सेवा दे चुकी हैं अपने बेहतर कार्यों के चलते गौरी शुक्ला अपना एक अलग पहचान रखती हैं इसी बेहतर कार्य के लिए पुलिस विभाग द्वारा संत कबीर नगर जिले में गौरी शुक्ला को चयनित किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा गौरी शुक्ला को सम्मानित किया जाएगा जिसको लेकर पुलिस विभाग में हर्ष का माहौल है।

और नया पुराने