मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अम्बेडकरनगर में 344 करोड़ 24 लाख की परियोजना का किया शिलान्यास/ लोकार्पण

अंबेडकरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  द्वारा जनपद अंबेडकरनगर के पावन भूमि पर पहुंच कर 344 करोड़ 24 लाख की परियोजना का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्राचीन संत शिरोमणि शिवबाबा की तपोस्थली एवं स्थल श्रवण क्षेत्र की नगरी जनपद पौराणिक अम्बेडकरनगर में आकर मुझे अपार प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है। आज मुझे जनपद के सम्मानित जनता जनार्दन से संवाद करने का अवसर प्राप्त हुआ है। इससे पूर्व दिनांक 07.09.2019 को मेरे द्वारा जनपद अम्बेडकर नगर में शासन की प्राथमिकता वाली रू0 173 करोड़ 74 लाख 79 हजार लागत की कुल 43 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं रू० 9 करोड़ 15 लाख 14 हजार लागत मूल्य की 17 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि उपरोक्त सभी योजनायें जनपद के लिये लाभप्रद सिद्ध हुई होगी। उन्होंने कहा जनपद अम्बेडकर नगर में रू0 304 करोड़ 66 लाख की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं रू0 29 करोड़ 58 लाख 82 हजार की लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण करते हुये अपार हर्ष हो रहा है। आशा है कि आम जनमानस इससे लाभान्वित होगा और यह कार्य पूर्ण होकर क्षेत्र की जनता के कल्याण में अभूतपूर्व वृद्धि करेंगे। जिस प्रकार प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में केन्द्र सरकार, सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धान्त पर देश की जनता की सेवा कर रही है, उसी नीति का अनुश्रवण करते हुए राज्य में हमारी सरकार भी बिना किसी भेदभाव के जनता को लाभ पहुॅचा रही है। इसके दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा अम्बेडकरनगर जनपद के समग्र विकास के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इसके अन्तर्गत जनपद में स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा,कृषि एवं जल संसाधन वित्तीय समावेशन एवं कौशलविकास तथा आधारभूत संरचना के क्षेत्र में विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद अंबेडकर नगर के हवाई पट्टी पर हुए भव्य कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन का आईएसओ प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री द्वारा जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन को प्रदान किया गया तथा विकास भवन का आईएसओ प्रमाण पत्र मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा को प्रदान किया गया। आईएसओ प्रमाण पत्र हेतु फाइल डॉक्यूमेंट सिस्टम व्यवस्थित करना, रेवेन्यू कोर्ट को मानक के अनुरूप, आपदा प्रबंधन एवं दक्षता ,जन सामान्य सुविधाएं तथा समस्याओं का त्वरित निस्तारण, कार्यालय में बैठने की व्यवस्था, स्वच्छता एवं कार्यालय पर्यावरण अनुकूल पाए गए।जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन के मार्गदर्शन में अपर जिला अधिकारी अशोक कुमार कनौजिया ,उप जिलाधिकारी भरत लाल सरोज, नाजिर साधु राम दुबे एवं कलेक्ट्रेट के समस्त विभागों द्वारा पूर्ण सहयोग रहा।
इस दौरान मौके पर स्वतंत्र देव सिंह, जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक,टांडा विधायक संजू देवी आलापुर विधायक अनीता कमल, पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, पूर्व सांसद हरिओम पांडे, क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्र, जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी , पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद,जिलापंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा,नगर पालिका अकबरपुर अध्यक्ष सरिता गुप्ता एवं जनपद के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ,मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा सहित समस्त वरिष्ठ अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

और नया पुराने