पुस्तक, ‘‘ओसियन एंड एनवायर्नमेंटल सस्टेनेबिलिटी‘‘ का विमोचन जिलाधिकारी बस्ती श्रीमती सौम्या अग्रवाल द्वारा
बस्ती। सतत विकास हेतु महासागर दशक के क्रम में संयुक्त राष्ट्र दिवस के अवसर पर द्विभाषी पुस्तक, ‘‘ओसियन एंड एनवायर्नमेंटल सस्टेनेबिलिटी‘‘ का विमोचन जिलाधिकारी बस्ती श्रीमती सौम्या अग्रवाल द्वारा किया गया। पुस्तक, ‘‘ओसियन एंड एनवायर्नमेंटल सस्टेनेबिलिटी‘‘ का विमोचन जिलाधिकारी बस्ती श्रीमती सौम्या अग्रवाल द्वारा पुस्तक प्रकाशन दिवस पर अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एस पी गोयल तथा वरिष्ठ आईएएस एवं प्रमुख सचिव आवास एवं बेसिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश दीपक कुमार के कर-कमलों से भी संपन्न हुआ। पुस्तक के प्रणेता लेखक एवं पर्यावरणविद डॉ अनिल प्रताप सिंह ने पुस्तक भी भेंट किये।
पुस्तक में कुल सात अंग्रेजी एवं आठ आलेख हिंदी में हैं जिसमें मानव जाति को वर्तमान में महासागरीय एवं जल संसाधन सम्बन्धी विभिन्न समस्याओं एवं चुनौतियों का सामना करना पद रहा है जिसके सम्बन्ध में ‘लाइफ बिलो वाटर‘ और ‘ब्लू-इकॉनमी‘ सहित विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला गया है।
पुस्तक में प्रसिद्द विज्ञान पत्रिकाओं में कवर स्टोरीज एवं विशेष लेख के रूप में प्रकाशित आलेख हैं, जिससे पुस्तक की पठनीयता बढ़ गयी है महासागर के साथ-साथ ताउते और फिर यास चक्रवात हो या परितंत्रीय बहाली एवं कार्बन फुटप्रिंट अथवा वैश्विक तापमान वृद्धि की चुनौतियाँ, मौत ढाती आकाशीय बिजली आदि के साथ जीवों के सामूहिक विलोपन जैसे ज्वलंतशील विषयों पर भी प्रकाश डाला गया है।
लेखक बस्ती जिला मुख्यालय के निवासी हैं और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति-लब्ध हैं और बस्ती जनपद का भी नाम रोशन कर रहे हैं ।
ऑनलाइन रूप से जुड़ने व बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से टेरी प्रेस के एडिटर आभास मुखर्जी, सेलिब्रिटी राजू श्रीवास्तव, कमिश्नर कस्टम्स, एस टी एंड सी एक्स मुंबई नीरज कंसल, सी एस आई आर के नेशनल ओसानोग्राफिक आर्गेनाइजेशन, गोवा के प्रोफेसर सुनील कुमार सिंह व उनके सहयोगी राजा राम पाटिल, शिक्षा, साहित्य व पर्यावरण के क्षेत्र में व्यापक कार्य करने वाले सत्यदेव बारहट, छत्तीसगढ़ के हेल्थ डायरेक्टर डॉ विक्रांत वर्मा, यूनिसेफ के श्री मनोज, हिमाचल प्रदेश स्टेट एड्स कण्ट्रोल सोसाइटी की संयुक्त निदेशक मीना सूर्यन, सी एस आई आर के ‘विज्ञान प्रगति‘ के एडिटर्स वैज्ञानिक डॉ मनीष मोहन गोरे, श्रीमती शुभदा कपिल, कर्णाटक से डेवलपमेंट कंसलटेंट मल्लिकार्जुन, मिजोरम से स्कॉलर मामुअनी, राजस्थान व छत्तीसगढ़ की साइंस ब्रिगेड ऑफ इंडिया की अनन्या, गार्गी, स्वीटी व श्रेयस अवस्थी, पीसीएस अधिकारीगण दिनेश मिश्रा, समीर श्रीवास्त्व, प्रदेश समय, लखनऊ के ब्यूरो प्रमुख फैज, पश्चिम बंगाल से कार्यक्रम अधिकारी काकोली मुखेर्जी, मोमिता मजूमदार, पूर्व सूचना निदेशक, सूचना एवं जन-संपर्क विभाग डॉ दशरथ प्रसाद यादव, प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय आदि प्रमुख रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिल्ली से तकनीकी सहायता राजीव रंजन एवं आर के गुप्ता ने विशेष सहयोग दिया। प्रमुख सचिव आवास एवं बेसिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश दीपक कुमार के साथ लेखकअपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एस पी गोयल के साथ लेखक
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल