स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सूचना कार्यालय परिसर व आस-पास की गयी साफ-सफाई, लिया स्वच्छता का संकल्प

(जितेन्द्र पाठक ) संत कबीर नगर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान 1 अक्टूबर 2021 से 31 अक्टूबर 2021 तक मनाया जाने के क्रम में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सूचना कार्यालय परिसर व आस-पास की साफ-सफाई कर प्लास्टिक को एकत्रित कर निष्पादन किया गया और प्लास्टिक थैलियों को यूज ना करने और अपने आसपास की जगह साफ-सुथरा रखने का संकल्प लिया गया।
 इस अवसर पर जिला सूचना कार्यालय के सिनेमा आपरेटर कम प्रचार सहायक अनिल सिंह, कम्प्यूटर आपरेटर प्रदुम्न यादव तथा चौकीदार अमित कुमार ने स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लिया।



और नया पुराने