दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा हेतु मोबाइल एप

बस्ती विधानसभा सामान्य निर्वाचन में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा हेतु मोबाइल एप विकसित किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि इस एप को PWD के नाम से गूगल पलेस्टोर से निःशुल्क डाउनलोड कर सकते है। उन्होने बताया कि इस एप पर संबधित दिव्यांग मतदाता को अपना मोबाइल नम्बर डालने पर 6 डिजिट का OTP प्राप्त होंगा, इस OTP को सम्मिट करने पर लॉगिन हो जायेंगा।
उन्होने बताया कि लागिन होने के पश्चात् दिव्यांग मतदाताओं को पीडब्ल्यूडी के रूप में चिन्हाकन, नए मतदाता पंजीकरण के लिए अनुरोध, स्थानांरतण के लिए अनुरोध, सुधार, बदलने के लिए आग्रह, व्हीलचेयर के लिए अनुरोध, चुनाव नामावली में अपना नाम  खोजें, अपने मतदान केन्द्र को जानें, शिकायत दर्ज करें, मतदान अधिकारी खोजें, बूथ लोकेटर, स्थिति/स्टेटस की जॉच, आलेख पढे/देखे जैसी सुविधाए प्राप्त होंगी।
उन्होने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान में किसी भी प्रकार की सुविधा प्राप्त कराने के लिए जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होने सभी बूथों पर व्हीलचेयर की यथासंभव व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया है, जिससे दिव्यांगजनों की भागीदारी लोकतंत्र के पर्व में अधिकाधिक सुनिश्चित करायी जा सकें। 

और नया पुराने