वार्ड नम्बर 22 बैरिहवां में चलाया गया स्वच्छता अभियान, किया गया जागरूक-Cleanliness drive was conducted in ward number 22 Barihawan and awareness was created

हर व्यक्ति अपने घर और आसपास के क्षेत्र को साफ रखने की लें जिम्मेदारी-अंकुर वर्मा
सामाजिक संस्था बस्ती विकास समिति एवं छात्र युवा दल द्वारा 27 अप्रैल से प्रत्येक रविवार को चलाया जा रहा है स्वच्छता का विशेष अभियान
बस्ती। सामाजिक संस्था बस्ती विकास समिति एवं छात्र युवा दल द्वारा जनजागरूकता अभियान के तहत एक कदम स्वच्छता की ओर स्वच्छ बस्ती, सुंदर बस्ती अभियान नगर पालिका के सहयोग के साथ चलाकर आज वार्ड नम्बर 22 बैरिहवा में साफ सफाई कर लोगों को जागरूकता पर्चा देते हुए इधर उधर, सड़क पर कूड़ा करकट न फेकने का निवेदन किया गया।

     संस्थापक राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि 27 अप्रैल से प्रत्येक रविवार एक विशेष अभियान एक कदम स्वच्छता की ओर स्वच्छ बस्ती सुंदर बस्ती अभियान के तहत जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। समिति उपाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि हर ब्यक्ति को अपने घर और आसपास के क्षेत्र को साफ रखने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
     छात्र युवा दल जिलाध्यक्ष पवन वर्मा ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य बस्ती को स्वच्छ और सुंदर बनाना है।  
जिला महामंत्री विनय राजपूत ने कहा कि अभियान के माध्यम से  लोगों को जागरूक  करते हुए उनके जीवन में स्वच्छता के प्रति बदलाव लाने का प्रयास है।
      मण्डल संरक्षक ऋषि मिश्र ने कहा कि लोग पालीथिन का प्रयोग न करें पालीथिन नालियों में पड़कर नालियों को जाम कर दे रही हैं।
इस दौरान सभासद प्रफुल्ल श्रीवास्तव, छात्र युवा दल वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्येन्द्र मिश्र, मीडिया प्रभारी रोहन श्रीवास्तव, पिकौरा शिव गुलाम वार्ड अध्यक्ष इन्द्रेश यादव, विनीत श्रीवास्तव, ज्ञानेश कुमार श्रीवास्तव, आकाश श्रीवास्तव, प्रिंस श्रीवास्तव, आदर्श पाठक, पार्थ श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

और नया पुराने