दिल्ली के सीएम ने अरविन्द केजरीवाल ने खलीलाबाद में जनसभा को किया सम्बोधित, गिनायी उपलब्धियां

उमड़े जन सैलाब देखकर गदगद हुए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल
(जितेंद्र पाठक) संन्त कबीर नगर। दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल अपने यूपी दौरे के कार्यक्रम के अन्तर्गत मंगलवार को जनपद संतकबीरनगर पहुंचे। यहां काशीराम शहरी आवास के प्रांगण में पहुंचकर उमड़े जनसैलाब को देखते हुए गदगद हो गए और उन्होंने आगामी 3 मार्च को छठवें चरण के होने वाले चुनाव में पूर्वांचल के कद्दावर नेता स्वर्गीय भालचंद के सुपुत्र सुबोध यादव के पक्ष में समर्थन मांगते हुए कहा कि यदि हमारी सरकार हमारे लोग आएंगे तो दिल्ली मॉडल के तर्ज पर संत कबीर नगर की तर्ज पर बना कर दिखा दूंगा जैसे मुफ्त शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराऊंगा। कहा कि ‘‘मैंने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक सहित तमाम अस्पतालों का निर्माण कराया जहां गरीब कमजोर वर्ग से लेकर सारे लोगों की दवाएं मुफ्त होती हैं साथ ही साथ मॉडर्न शिक्षा प्राथमिक विद्यालयों में शुरू किया जहां हर अमीर गरीब मजलूम के बच्चे मुक्त शिक्षा पा रहे हैं।’’ अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि ‘‘मैं यहां आकर बहुत ही खुश हैं यहां इकट्ठा भीड़ को देखकर मैं बहुत खुश हूं क्योंकि यहां उमडा जन सैलाब अपने आप में गवाह बन कर खड़ा है।
मंच के माध्यम से तमाम वक्ताओं द्वारा अपने अपने विचार प्रकट किए गए। इस अवसर पर अखिलेश पति त्रिपाठी विधायक दिल्ली तथा प्रजापति महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति द्वारा मंच से विधिवत घोषणा करते हुए कहा गया कि सुबोध की व्यक्तिगत निष्ठा और कर्तव्य परायणता को देखते हुए हम प्रजापति समाज तन मन से समर्थन करते हैं।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी तथा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती नीलम यादव, पूर्व मंत्री जयप्रकाश यादव, शेषनाथ यादव, विश्वंभर नाथ श्रीवास्तव तथा सायरकारो ने अपने शायरी के माध्यम से सभा को संबोधित किया और सुबोध यादव के पक्ष में 3 मार्च को होने वाले चुनाव में समर्थन की मांग की गयी।

और नया पुराने