जनपद में कुल 1503 मतदान केन्द्र व 2470 मतदेय स्थल
बस्ती। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 08.01.2022 को जारी अधिसूचना के अनुसार विधानसमा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जनपद बस्ती में कुल 15 विधानसभा क्षेत्रों में षष्टम चरण का मतदान दिनांक 03.03.2022 को प्रस्तावित है। जनपद में कुल 1503 मतदान केन्द्र व 2470 मतदेय स्थल है। विधानसभा 307 हर्रैया में कुल 319 मतदान केन्द्र, 488 मतदेय स्थल, विधानसभा 306 कप्तानगंज में 296 मतदान केन्द्र, 451 मतदेय स्थल, विधानसभा 309 रुधौली में 336 मतदान केन्द्र, 539 मतदेय स्थल, विधानसभा 310 बस्ती सदर में 235 मतदान केन्द्र, 494 मतदेय स्थल, विधानसभा 311 महादेवा (अ0जा0) में 317 मतदान केन्द्र व 498 मतदेय स्थल है।
जनपद बस्ती में कुल 05 All Women Managed Polling Booth (सखी बूथ) स्थापित
जनपद बस्ती में कुल 05 All Women Managed Polling Booth (सखी बूथ) स्थापित किया गया है जिसने विधानसभा 307 हरैया में बूथ न0 432 जू0हा0स्कूल अट्वा कक्ष संख्या- 01, विधानसभा 308 कप्तानगंज में बूथ न० कन्या जू0हा० स्कूल कप्तानगंज कक्ष संख्या-01, विधानसभा 309 रुधौली में बूथ न0 49 किसान इण्टर कालेज भानपुर कक्ष सं0 01. विधानसभा 310 बस्ती सदर में बूथ न० 223 राजकीय इ0का0 पिकौरा दत्तुराय कक्ष सं0 01, व विधानसभा 311 महादेवा (अ0जा0) में बूथ न0 256 श्री गुरूवारण पाल जनता इ0का0 गायघाट कक्ष सं0 01 को सखी बूथ स्थापित किया गया है। जिस पर पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगायी गयी है।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत 05 विधानसभाओं को 16 जोन व. 126 सेक्टर में विभाजित किया गया
जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत 05 विधानसभाओं को 16 जोन व. 126 सेक्टर में विभाजित किया गया है। विधानसभा 307 हर्रैया में 4 जोन. 28 सेक्टर, विधानसभा 308 कप्तानगंज में 03 जोन, 23 सेक्टर विधानसभा 309 रुधौली में 03 जोन, 24 सेक्टर विधानसभा 310 बस्ती सदर में 03 जोन, 24 सेक्टर, विधानसभा 311 महादेवा (अ0जा0) में 03 जोन, 27 सेक्टर बनाये गये है। जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के साश्च पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है। इसके अतिरिक्त समी 125 सेक्टरों में सेक्टर पुलिस मोबाइल की भी व्यवस्था की गयी हैं जो अपने-अपने सेक्टर में ज्ञोटी-छोटी घटनाओं की सूचना पर शीघ मौके पर पहुंचकर समस्या का निराकरण करते हुए चुनाव को सकुशल सम्पन्न करायेगें।
चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु कानून व्यवस्था के दृष्टिगत विधानसभा 307 हरैया के प्रभारी शेषमणि उपाध्याय क्षेत्राधिकारी हरैया. विधानसभा 308 कप्तानगंज के प्रभारी विनय सिंह चौहान क्षेत्राधिकारी कलवारी, विधानसभा 309 रुघौली के प्रभारी अम्बिका राम क्षेत्राधिकारी रूधौली. विधानसभा 310 बस्ती सदर के प्रभारी आलोक प्रसाद क्षेत्राधिकारी सदर, विधानसभा 311 महादेवा (अ0जा0) के प्रभारी सुश्री प्रीती खरवार क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन जनपद बस्ती को नियुक्त किया गया ।
जनपद बस्ती के विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु वाहय जनपद से नि०/उ0नि0 374. हे0का0/का0 4408 प्राप्त हुए है जिसमें जनपद मथुरा से नि०/उ0नि0 95, हे0का0/का0 927, जनपद ललितपुर से नि०/उ0नि0 52, हे0का0/का0 402, जनपद बाँदा से नि०/उ0नि0 54. हे0का0/का0 652. जनपद हमीरपुर से नि०/उ0नि0 51, हे0का0/ का0 अ6. जनपद रामपुर से नि०/उ0नि0 54. का0/हे0का0 723. जनपद औरैया से नि0/ उ0नि0 46, हे0का0/का0 402. जनपद प्रयागराज जीआरपी से हे0का0/का0 599. जनपद झाँसी जीआरपी से नि०/०नि० 22. हे0का0/का0 247. यूपीपीसीएल से हे0का0/का0 80 प्राप्त है तथा वाहय जनपद से होमगार्डस् कुल 3707 प्राप्त हुए है। जिसमें कासगंज से 472, औरैया से 100. फतेहगढ़ 165, अलीगंढ से 964, सीतापुर से 1192, पीलीभीत से 393, कानुपर नगर से 214, हाथरस से 160, अमेठी से 47 प्राप्त है इसी कम में केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल (CAPF) की कुल 89 कम्पनी व पीएसी कुल 01 कम्पनी 02 प्लाटून प्राप्त हुई है। जिनको मतदान केन्द्र/मतदेय स्थल व कानून व्यवस्था में व्यवस्थापित किया गया है।
जनपद बस्ती में कुल 16 थाने है निर्वाचन के दृष्टिगत सभी थानों में चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रत्येक थाने पर 01 बैरियर स्थापित किया गया है। थानाक्षेत्र कोतवाली में पचपेडिया पटेल चौक, थाना पुरानी बस्ती में सिहारी, थाना वाल्टरगंज में देईपार, थाना हरैया में बेलाड़ी शुक्ल मोड़ थाना छावनी मे अमोढा, थाना परसरामपुर में बेदीपुर, थाना पैकोलिया में हसीनाबाद, थाना गौर में बभनान, थाना कलवारी में एक्सडा, थाना नगर में पोखरनी, थाना कप्तानगंज में पण्डूल घाट, थाना दुबौलिया में देईडीहा, थाना रूधौली में छपिया मैनहवा, थाना सोनहा में असनहरा, थाना मुण्डेरवा में ओड़वारा व थाना लालगंज में देईसाड़ में बैरियर स्थापित कर पर्याप्त पुलिस बल के द्वारा गहनता पूर्वक चेकिगं की व्यवस्था की गयी है।
चुनाव के दृष्टिगत जनपद बस्ती में कुल 16 स्थानों पर पिकेट स्थापित
जनपद बस्ती में कुल 16 स्थानों पर पिकेट स्थापित किये गये है। 1. गांधीनगर, 2. पाण्डेय बाजार, 3. भिटिया चौराहा, 4. अमारी, 5. किनौना, 6. सिकन्दरपुर. 7. परसा तिराहा, 8. शिवाघाट, 9 टाण्डा पुल, 10. करहली. 11. दुबौला, 12 विशेषरगंज, 13. आमी नदी पुल. 14. भानपुर, 15. त्रिमूर्ति तिराहा, 16. महादेवा में पिकेट की व्यवस्था की गयी है। जहां पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की ड्यूटी लगायी गयी है। प्रत्येक थाना स्तर पर प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष मोबाइल के अलावा थाना स्तर पर एक अतिरिक्त थाना मोबाइल व 02-02 क्यूआरटी मोबाइल लगायी गयी हैं। साथ ही प्रत्येक विधानसभा में 09-09 कुल 45 क्यूआरटी केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के कम्पनी कमाण्डरों के नेतृत्व में जनपद में निरन्तर भ्रमणशील रहेगें जिससे मतदान प्रकिया को भयमुक्त व शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। आकस्मिकता के दृष्टिगत जनपद में डायल 112 की 28 चार पहिया वाहन व 17 दो पहिया वाहन लगातार भ्रमणशील है जो सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर समस्या का निराकरण करायेगें। कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद नियंत्रण कक्ष के अतिरिक्त थाना हरैया पर एक सब कन्ट्रोल की स्थापना की गयी है। जिस पर कुशल आपरेटर लगाये गये है। सर्किल हरैया के सभी थाने व सभी मोबाइलें सब कन्ट्रोल हरैया के चौनल पर कार्य करेगें तथा सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगें
मतदान दिवस के दिन शराब की बिक्री को पूर्णतः प्रतिबन्धित
मतदान दिवस के दिन शराब की बिक्री को पूर्णतः प्रतिबन्धित किया गया है। शराब/ वीयर की सभी दुकानें बन्द रहेगी सम्बन्धित थाना प्रभारी व मोबाइल निरन्तर इसकी चेकिग करते रहेगे किसी भी दशा में वैध/अवैध शराब की बिकी नही होने दी जायेगी। जनपद का अग्निशमन विभाग मतदान के दिन उपलब्ध साजों सामान के साथ हाई एलर्ट पर रहेगें किसी भी समस्या/सूचना पर तत्काल घटनास्थल पर पहुचेगें।
मतदान प्रकिया को शान्तिपूर्ण सकुशल एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु अभिसूचना तन्त्र को अतिरिक्त प्रशिक्षण व ब्रीफिंग करके उन्हें निरन्तर कियाशील रहकर ऐसी प्रत्येक सूचना को संकलित करके अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु लगाया गया है जिनका मुख्य कर्तव्य होगा कि मतदान के दौरान लोगो के बीच शराब के वितरण, धन के वितरण व मतदाता आदि को डराने घमकाने तथा वोटरों को मतदान से रोकने सम्बन्धी कार्यवाही पर विशेष सर्तक दृष्टि रखगें तथा ऐसी किसी भी सूचना पर तत्काल सूचना का आदान-प्रदान करायेंगे।
बस्ती। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 08.01.2022 को जारी अधिसूचना के अनुसार विधानसमा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जनपद बस्ती में कुल 15 विधानसभा क्षेत्रों में षष्टम चरण का मतदान दिनांक 03.03.2022 को प्रस्तावित है। जनपद में कुल 1503 मतदान केन्द्र व 2470 मतदेय स्थल है। विधानसभा 307 हर्रैया में कुल 319 मतदान केन्द्र, 488 मतदेय स्थल, विधानसभा 306 कप्तानगंज में 296 मतदान केन्द्र, 451 मतदेय स्थल, विधानसभा 309 रुधौली में 336 मतदान केन्द्र, 539 मतदेय स्थल, विधानसभा 310 बस्ती सदर में 235 मतदान केन्द्र, 494 मतदेय स्थल, विधानसभा 311 महादेवा (अ0जा0) में 317 मतदान केन्द्र व 498 मतदेय स्थल है।
जनपद बस्ती में कुल 05 All Women Managed Polling Booth (सखी बूथ) स्थापित
जनपद बस्ती में कुल 05 All Women Managed Polling Booth (सखी बूथ) स्थापित किया गया है जिसने विधानसभा 307 हरैया में बूथ न0 432 जू0हा0स्कूल अट्वा कक्ष संख्या- 01, विधानसभा 308 कप्तानगंज में बूथ न० कन्या जू0हा० स्कूल कप्तानगंज कक्ष संख्या-01, विधानसभा 309 रुधौली में बूथ न0 49 किसान इण्टर कालेज भानपुर कक्ष सं0 01. विधानसभा 310 बस्ती सदर में बूथ न० 223 राजकीय इ0का0 पिकौरा दत्तुराय कक्ष सं0 01, व विधानसभा 311 महादेवा (अ0जा0) में बूथ न0 256 श्री गुरूवारण पाल जनता इ0का0 गायघाट कक्ष सं0 01 को सखी बूथ स्थापित किया गया है। जिस पर पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगायी गयी है।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत 05 विधानसभाओं को 16 जोन व. 126 सेक्टर में विभाजित किया गया
जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत 05 विधानसभाओं को 16 जोन व. 126 सेक्टर में विभाजित किया गया है। विधानसभा 307 हर्रैया में 4 जोन. 28 सेक्टर, विधानसभा 308 कप्तानगंज में 03 जोन, 23 सेक्टर विधानसभा 309 रुधौली में 03 जोन, 24 सेक्टर विधानसभा 310 बस्ती सदर में 03 जोन, 24 सेक्टर, विधानसभा 311 महादेवा (अ0जा0) में 03 जोन, 27 सेक्टर बनाये गये है। जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के साश्च पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है। इसके अतिरिक्त समी 125 सेक्टरों में सेक्टर पुलिस मोबाइल की भी व्यवस्था की गयी हैं जो अपने-अपने सेक्टर में ज्ञोटी-छोटी घटनाओं की सूचना पर शीघ मौके पर पहुंचकर समस्या का निराकरण करते हुए चुनाव को सकुशल सम्पन्न करायेगें।
चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु कानून व्यवस्था के दृष्टिगत विधानसभा 307 हरैया के प्रभारी शेषमणि उपाध्याय क्षेत्राधिकारी हरैया. विधानसभा 308 कप्तानगंज के प्रभारी विनय सिंह चौहान क्षेत्राधिकारी कलवारी, विधानसभा 309 रुघौली के प्रभारी अम्बिका राम क्षेत्राधिकारी रूधौली. विधानसभा 310 बस्ती सदर के प्रभारी आलोक प्रसाद क्षेत्राधिकारी सदर, विधानसभा 311 महादेवा (अ0जा0) के प्रभारी सुश्री प्रीती खरवार क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन जनपद बस्ती को नियुक्त किया गया ।
जनपद बस्ती के विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु वाहय जनपद से नि०/उ0नि0 374. हे0का0/का0 4408 प्राप्त हुए है जिसमें जनपद मथुरा से नि०/उ0नि0 95, हे0का0/का0 927, जनपद ललितपुर से नि०/उ0नि0 52, हे0का0/का0 402, जनपद बाँदा से नि०/उ0नि0 54. हे0का0/का0 652. जनपद हमीरपुर से नि०/उ0नि0 51, हे0का0/ का0 अ6. जनपद रामपुर से नि०/उ0नि0 54. का0/हे0का0 723. जनपद औरैया से नि0/ उ0नि0 46, हे0का0/का0 402. जनपद प्रयागराज जीआरपी से हे0का0/का0 599. जनपद झाँसी जीआरपी से नि०/०नि० 22. हे0का0/का0 247. यूपीपीसीएल से हे0का0/का0 80 प्राप्त है तथा वाहय जनपद से होमगार्डस् कुल 3707 प्राप्त हुए है। जिसमें कासगंज से 472, औरैया से 100. फतेहगढ़ 165, अलीगंढ से 964, सीतापुर से 1192, पीलीभीत से 393, कानुपर नगर से 214, हाथरस से 160, अमेठी से 47 प्राप्त है इसी कम में केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल (CAPF) की कुल 89 कम्पनी व पीएसी कुल 01 कम्पनी 02 प्लाटून प्राप्त हुई है। जिनको मतदान केन्द्र/मतदेय स्थल व कानून व्यवस्था में व्यवस्थापित किया गया है।
जनपद बस्ती में कुल 16 थाने है निर्वाचन के दृष्टिगत सभी थानों में चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रत्येक थाने पर 01 बैरियर स्थापित किया गया है। थानाक्षेत्र कोतवाली में पचपेडिया पटेल चौक, थाना पुरानी बस्ती में सिहारी, थाना वाल्टरगंज में देईपार, थाना हरैया में बेलाड़ी शुक्ल मोड़ थाना छावनी मे अमोढा, थाना परसरामपुर में बेदीपुर, थाना पैकोलिया में हसीनाबाद, थाना गौर में बभनान, थाना कलवारी में एक्सडा, थाना नगर में पोखरनी, थाना कप्तानगंज में पण्डूल घाट, थाना दुबौलिया में देईडीहा, थाना रूधौली में छपिया मैनहवा, थाना सोनहा में असनहरा, थाना मुण्डेरवा में ओड़वारा व थाना लालगंज में देईसाड़ में बैरियर स्थापित कर पर्याप्त पुलिस बल के द्वारा गहनता पूर्वक चेकिगं की व्यवस्था की गयी है।
चुनाव के दृष्टिगत जनपद बस्ती में कुल 16 स्थानों पर पिकेट स्थापित
जनपद बस्ती में कुल 16 स्थानों पर पिकेट स्थापित किये गये है। 1. गांधीनगर, 2. पाण्डेय बाजार, 3. भिटिया चौराहा, 4. अमारी, 5. किनौना, 6. सिकन्दरपुर. 7. परसा तिराहा, 8. शिवाघाट, 9 टाण्डा पुल, 10. करहली. 11. दुबौला, 12 विशेषरगंज, 13. आमी नदी पुल. 14. भानपुर, 15. त्रिमूर्ति तिराहा, 16. महादेवा में पिकेट की व्यवस्था की गयी है। जहां पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की ड्यूटी लगायी गयी है। प्रत्येक थाना स्तर पर प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष मोबाइल के अलावा थाना स्तर पर एक अतिरिक्त थाना मोबाइल व 02-02 क्यूआरटी मोबाइल लगायी गयी हैं। साथ ही प्रत्येक विधानसभा में 09-09 कुल 45 क्यूआरटी केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के कम्पनी कमाण्डरों के नेतृत्व में जनपद में निरन्तर भ्रमणशील रहेगें जिससे मतदान प्रकिया को भयमुक्त व शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। आकस्मिकता के दृष्टिगत जनपद में डायल 112 की 28 चार पहिया वाहन व 17 दो पहिया वाहन लगातार भ्रमणशील है जो सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर समस्या का निराकरण करायेगें। कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद नियंत्रण कक्ष के अतिरिक्त थाना हरैया पर एक सब कन्ट्रोल की स्थापना की गयी है। जिस पर कुशल आपरेटर लगाये गये है। सर्किल हरैया के सभी थाने व सभी मोबाइलें सब कन्ट्रोल हरैया के चौनल पर कार्य करेगें तथा सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगें
मतदान दिवस के दिन शराब की बिक्री को पूर्णतः प्रतिबन्धित
मतदान दिवस के दिन शराब की बिक्री को पूर्णतः प्रतिबन्धित किया गया है। शराब/ वीयर की सभी दुकानें बन्द रहेगी सम्बन्धित थाना प्रभारी व मोबाइल निरन्तर इसकी चेकिग करते रहेगे किसी भी दशा में वैध/अवैध शराब की बिकी नही होने दी जायेगी। जनपद का अग्निशमन विभाग मतदान के दिन उपलब्ध साजों सामान के साथ हाई एलर्ट पर रहेगें किसी भी समस्या/सूचना पर तत्काल घटनास्थल पर पहुचेगें।
मतदान प्रकिया को शान्तिपूर्ण सकुशल एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु अभिसूचना तन्त्र को अतिरिक्त प्रशिक्षण व ब्रीफिंग करके उन्हें निरन्तर कियाशील रहकर ऐसी प्रत्येक सूचना को संकलित करके अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु लगाया गया है जिनका मुख्य कर्तव्य होगा कि मतदान के दौरान लोगो के बीच शराब के वितरण, धन के वितरण व मतदाता आदि को डराने घमकाने तथा वोटरों को मतदान से रोकने सम्बन्धी कार्यवाही पर विशेष सर्तक दृष्टि रखगें तथा ऐसी किसी भी सूचना पर तत्काल सूचना का आदान-प्रदान करायेंगे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल