मतदान समाप्ति के पश्चात स्ट्रांग रुम पर 3 मार्च से ई.वी.एम/वी.वी.पैट की देख-रेख के लिये मजिस्ट्रेट/नोडल अधिकारी नामित- जिला निर्वाचन अधिकारी

संत कबीर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया है कि दिनांक 03 मार्च 2022 को मतदान की समाप्ति के पश्चात ईवीएम/वीवीपैट हीरालाल राम निवास स्नाताकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद में नामित कक्ष के स्ट्रांग रूम में रखी जाएगी। ईवीएम की देख-रेख हेतु अधिशाषी अभियन्ता, नलकूप खण्ड को नोडल अधिकारी नामित किया गया है तथा रोस्टर के अनुसार अशोक कुमार पाण्डेय, सहायक अभियन्ता, नलकूप खण्ड-तृतीय, को दिनांक 03 मार्च 2022 को अपरान्ह 02 बजे से 10 बजे रात्रि तक, मैनुद्दीन अंसारी, सहायक अभियन्ता, नलकूप खण्ड-द्वितीय, को दिनांक 03 मार्च 2022 को रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक एवं पकंज कुमार वर्मा, सहायक अभियन्ता नलकूप खण्ड पंचम, को दिनांक 04 मार्च 2022 को प्रातः 06 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक रोस्टर के अनुसार मतगणना समाप्ति तक डयूटी लगाई गयी है।

और नया पुराने