संत कबीर नगर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में दिलीप कुमार उप क्रीडा अधिकारी ने बताया है कि जिला खेल कार्यालय संत कबीर नगर के अन्तर्गत स्थानीय स्पोर्टस स्टेडियम में खेलो इण्डिया योजना के अन्तर्गत एथलेटिक्स खेल के पास्ट चैम्पियन जो एथलेटिक्स खेल के प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण देने हेतु इच्छुक हैं अपना आवेदन/पंजीकरण बेबसाइट https://nsrs.kheloindia.gov.in पर कराते हुये उसकी हार्ड कांपी, शैक्षिक योग्यता, खेल योग्यता के साथ कार्यालय को विलम्बतम दिनांक 28 अप्रैल 2022 समय 12.00 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं। इस हेतु आवेदन पत्र जिला खेल कार्यालय संत कबीर नगर में निःशुल्क उपलब्ध है। प्राप्त आवेदन पत्रों में प्रथम वरीयता राष्ट्रीय खेल संघ के माध्यम से अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले तथा दूसरी वरीयता सीनियर नेशनल मे पदक विजेता होने वाले, तृतीय वरीयता अखिल भारतीय अन्तर्रविश्वविद्यालय में पदक अर्जित करने वाले तथा चौथी वरीयता सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले एवं खेलो इण्डिया गेम्स में प्रतिभाग करने वाले व्यक्तियों को दी जायेगी। अभ्यर्थी की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये। चयन के उपरान्त लाभान्वित होने से पूर्व अभ्यर्थी को एन.एस.आर.एस. पोर्टल परर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण का कार्य योजना की अवधि तक का होगा। चयनित अभ्यर्थी को योजना से सम्बन्धित सभी आदेश होंगे एवं अनुबन्ध पत्र स्वीकार करना होगा।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल