एनटीपीसी टांडा में परियोजना प्रमुख बी. सी. पलेई ने ड्रिप इरिगेशन प्रणाली का किया उदघाटन

अम्बेडकर नगर। एनटीपीसी टांडा परियोजना में बीती शाम जल सरंक्षण हेतु ड्रिप इरिगेशन प्रणाली का उदघाटन परियोजना प्रमुख  बी. सी. पलेई द्वारा किया गया| यह सिंचाई की एक प्रणाली है जिसमें पानी को प्राकृतिक वर्षा की तरह स्प्रे के रूप में वितरित किया जाता है। इस तकनीक में पानी को पाइप के माध्यम से पंप करके पहुंचाया जाता है और फिर पूरे खेत में स्प्रे किया जाता है जिससे कम जल से अधिक क्षेत्र में आसानी से सिंचाई सम्भव हो जाती है| यह प्रणाली सभी प्रकार की खेती के लिए उपयुक्त है एवं उच्च दक्षता के साथ जल का समान वितरण भी करती है। 
इस प्रणाली के द्वारा जल की हानि न्यूनतम हो जाती है व वितरित जल का सटीक एवं आसान माप भी सम्भव हो पाता है| यह प्रणाली पर्यावरण के मित्रवत है। इस अवसर पर एनटीपीसी टांडा परियोजना से अनेक वरिष्ठ कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद रहे| कार्यक्रम का सफल संचालन उप महाप्रबंधक  (सिविल-टाउनशिप) महीप कुमार की देखरेख में
और नया पुराने