संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक जनपद सत्यजीत गुप्ता’ के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी यातायात केशवनाथ’ के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात परमहंस’ के नेतृत्व मे सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने के क्रम में वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने, अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें जिससे कि जनपद में यातायात व्यवस्था सुगम बनी रहे। साथ ही वाहन चालकों से अपील किया गया की वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की भी अपील की गयी। साथ ही साथ मेहदावल बाईपास के आस-पास फुटपाथ पर अतिक्रमण किये हुए ठेले खोमचों हटवाया गया तथा भविष्य में फुटपाथ पर अतिक्रमण ना करने की हिदायत दी गयी। इस समय यातायात के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल