खेती के लिए नया अध्याय साबित होगा ड्रोन से खाद का छिड़काव-अमित पटेल, क्षेत्रीय अधिकारी इफको
संत कबीर नगर। इफको के क्षेत्रीय अधिकारी अमित पटेल ने एक साक्षात्कार में बताया जिले की खेती में नई क्रांति की शुरुआत होने जा रही है जल्द ही ड्रोन के जरिये नैनों यूरिया, नैनों डीएपी उर्वरक का छिड़काव खेतों में होंगा इसकी शुरूआत जल्द ही आरंभ हो जाएगी अगले दो माह में सभी नौ ब्लाकों में किसान के खेत पर खाद का छिड़काव करते हुए ड्रोन दिखाई पड़ेंगे ग्रामीणों के लिए यह कौतूहल साथ ही खेती के लिए नया अध्याय साबित होगा जिले के किसानों को यह एक बड़ी सुविधा मिलने जा रही है जो अलग अलग फसलांे की खेती करते है। विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत जनपद में 2 ड्रोन के जरिये खाद के छिड़काव की कार्य योजना तैयार की गई है अगले 1-2 दिन में 2 ड्रोन इफको संस्था से उपलब्ध हो जाएँगे।
क्षेत्रीय अधिकारी अमित पटेल ने बताया कि जनपद में अधिक से अधिक किसान भाई लाभान्वित होंगे। नैनों उर्वरकों के छिड़काव निःशुल्क किया जाएगा जिसका कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा और पीएम प्रणाम योजना को भी जन-जन तक पहुँचाना है।यह एक बहुत बड़ा कदम है इस कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा बन रहेगी जो जनपद की प्रत्येक ग्राम सभाओं में जाएगी ड्रोन पायलट एवं तकनीकी टीम एवं विशेषज्ञ वैन के साथ रहेंगे। यह कार्यक्रम लगभग 2 माह तक चलेगा किसान भाई बढ़ चढ़़ के सरकार की योजनायो का लाभ उठाए और तकनीकी जानकारी प्राप्त करे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल