बस्ती। जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने कलेक्टेªट सभागार में यूपी सिडको द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा किया। उन्होने अग्निशमन भवन, संयुक्त शिक्षा निकेतन कार्यालय, चिकित्सालय, औषधि निरीक्षक कार्यालय, राजकीय जिला पुस्तकालय, प्रोजेकट अलंकार, एकीकृत योजना, क्रिटिकल गैप, गार्ड रूम का निर्माण कार्य, सांसद व विधायक निधि की प्रगति सहित अन्य बिन्दुओं पर गहन समीक्षा किया। उन्होने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराये तथा जो निर्माण कार्य पूर्ण हो गये हो, उसे तत्काल संबंधित विभाग को हैण्डओवर किया जाय। निर्माणाधीन कार्य के लिए बजट मिलने पर तत्काल उसे पूर्ण करायें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस, परियोजना निदेशक राजेश झा, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, पशुचिकित्साधिकारी डा. अमर सिंह, डीएसटीओ ईशा शर्मा, कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबंधक तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल