रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर ने क्षय रोगियों में वितरित किया प्रोटीन युक्त खाद्यान्न सामग्री

क्षय रोगियों की सेवा से उन्हें शीघ्र स्वस्थ होने में मदद मिलती है-मुख्य चिकित्साधीक्षक
क्षय रोगियों की सेवा पुनीत कार्य-डा0 वी0के0 वर्मा

बस्ती। रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर द्वारा शुक्रवार को को 6 क्षयरोग रोगियों को गोद लेकर प्रोटीन युक्त खाद्यान्न सामग्री का टीवी हास्पिटल में वितरण किया गया। रोटरी अध्यक्ष रो. प्रतिभा गोयल ने बताया कि पिछले 5 वर्षो से क्लब द्वारा क्षय रोगियांे को गोद लेकर उन्हें प्रोटीन युक्त खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है। क्लब ट्रेनर  डा. वी. के. वर्मा ने कहा कि यह पुनीत कार्य है। इस पहल से क्षय रोग को जड़ से मिटाने में मदद मिलेगी। मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. राम प्रकाश, डा. आर.के. वर्मा  ने कहा कि यह रचनात्मक पहल है। क्षय रोगियों की सेवा से उन्हें और शीघ्र स्वस्थ होने में मदद मिलती है। खाद्यान्न सामग्री वितरण में रोटेरियन किशन कुमार गोयल,  डा. श्याम नरायन चौधरी, अशोक कुमार शुक्ल, राम दयाल चौधरी, इन्टरैक्ट क्लब बस्ती ग्रेटर के सदस्य इ. शौर्य गोयल, गौहर अली आदि उपास्थित रहे।

और नया पुराने