पीएम विश्वकर्मा योजनान्तर्गत 5 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए करायें पंजीकरण

बस्ती। मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी.एस. ने कलेक्टेªट सभागार में पी.एम. विश्वकर्मा योजनान्तर्गत आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि योजनान्तर्गत कारपेण्टर, बोट मेकर, आर्मारर, लोहार, हैमर एण्ड टूलकिट मेकर, लॉकस्मिथ, मूर्तिकार, स्टोन कर्वर, स्टोन ब्रेकर, गोल्ड स्मिथ कुम्हार, कोबलर, राजमिस्त्री, बास्केट/मैट/ब्रूम मेकर, क्वायर मेकर, डॉल एण्ड टॉय मेकर, नॉई, मालाकार, धोबी, टेलर एवं फिशिंग नेट मेकर समेत कुल 18 टेªड में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेंगा।
 उन्होने बताया कि योजनान्तर्गत कारीगरों एवं परम्परागत हस्तलिपियों को 5 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेंगा। 5 दिवसीय प्रशिक्षण अवधि में प्रतिदिन 500 रूपये की दर से कुल 2500 रूपये प्रशिक्षार्थियों को उनके खाते में दिया जायेंगा। उन्नतकिट क्रय करने हेतु रूपये 15000-का ई-बाउचर भी दिया जायेंगा। उन्होने कहा कि इसके लिए ई-पोर्टल pmvishwakarma.gov.in पर जनसुविधा केन्द्र के माध्यम से लाभार्थी अपना पंजीकरण कराये।
उन्होने बताया कि ई-पोर्टल पर प्राप्त आवेदन का पहले स्तर पर  सत्यापन ग्राम प्रधान द्वारा तथा शहरी क्षेत्र का सत्यापन अधिशासी अधिकारी नगरनिकाय द्वारा किया जायेंगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, समस्त ईओ नगरपंचायत, खण्ड विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

और नया पुराने