विकास खण्ड स्तर पर लगेगा एक दिवसीय रोजगार मेला, तिथियां घोषित

बस्ती। ‘‘दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य‘‘ योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तर पर एक दिवसीय रोजगार मेेले का आयोजन आगामी 28 दिसम्बर से 24 जनवरी तक किया जायेंगा। उक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी.एस. ने दी है। उन्होने बताया कि उक्त रोजगार मेला 28 दिसम्बर को बस्ती सदर, 30 दिसम्बर को सॉऊघाट, 02 जनवरी को रूधौली, 04 जनवरी को सल्टौआ गोपालपुर, 06 जनवरी को गौर, 08 जनवरी को रामनगर, 10 जनवरी को बनकटी, 12 जनवरी को कुदरहॉ, 13 जनवरी को कप्तानगंज, 18 जनवरी को दुबौलिया, 19 जनवरी को बहादुरपुर, 20 जनवरी को हर्रैया, 22 जनवरी को परशरामपुर तथा 24 जनवरी को विक्रमजोत में आयोजित किया जायेंगा।

और नया पुराने