बस्ती। प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान इस विद्यालय में कबड्डी, फुटबॉल, खो-खो, दौङ सहित कई अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक धीरेंद्र शुक्ला, प्रबंधक निदेशक विनय शुक्ला, प्रधानाचार्या श्रीमती शशि प्रभा त्रिपाठी के साथ-साथ सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रबंधक विनय शुक्ला ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया साथ ही उन्हें निरन्तर भविष्य में आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दिया।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल