भगवान श्रीराम के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के क्रम में जनपद में भी होंगे कार्यक्रम
बस्ती। राजा लक्ष्मेश्वर सिंह स्मृति सप्ताह के अंतर्गत पूर्व संध्या पर रुद्राभिषेक, गऊ पूजन व खिचड़ी, विद्यार्थियों के लिए चित्र बनाओ प्रतियोगिता, राम चरित मानस पर आधारित प्रश्नोत्तरी, रंगोली, वाल पेंटिंग, चित्रकला, निबंध, राम और रामायण के पाठों से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी, रामचरित मानस अखण्ड पाठ, हवन, रामजन्म की तैयारी, भजन सोहर, भजन और भंडारा सहित कई कार्यक्रमों को अलग अलग तिथियों में सम्पन्न कराया जाना है, जिसके लिए विभिन्न संगठनों के साथ विचार विमर्श किया जा रहा है। यह आयोजन 14 जनवरी से 22 जनवरी की अवधि में किया जाना है।
यह विचार राज माता आशिमा सिंह ने व्यक्त किया वह राज भवन बस्ती के सभागार में अयोध्या धाम में आयोजित होने वाले श्री राम मन्दिर में भगवान श्रीराम के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के क्रम में भी जनपद में होने वाले कार्यक्रमों के सम्बंध में अखिल भारतीय क्षत्रिय महा संघ के पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर रही थीं, जिला मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ कुलदीप सिंह ने बताया कि जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह, जिला मंत्री घनश्याम सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह, भूपेश कुमार सिंह, अनिल सिंह गिरिजेश बहादुर सिंह, राजेश कुमार सिंह, डॉ. योगेश सिंह, राकेश सिंह, आदित्य सिंह, प्रशांत सिंह, प्रवीण सिंह, सर्व दमन सिंह, उदय प्रताप सिंह, मनोज सिंह आदि लोगों ने विभिन्न कार्यक्रमों को भव्यता पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में अपना पूर्ण योगदान देंगे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल