वृहद पशु आरोग्य मेला / शिविर का आयोजन 12 जनवरी को

बस्ती । जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी ने बताया है कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेला / शिविर का आयोजन  न्याय पंचायत-मलौली गोसाई, ग्राम- मलौली गोशाई, विकासखंण्ड-विकमजोत मे आगामी 12 जनवरी 2024 को प्रातः 8:00 बजे से सायं 5:00 बजे (कार्य समाप्ति तक) होगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि संबंधित अधिकारी इस कार्यक्रम सफल बनाये।

और नया पुराने