एनएससी अंडर आर्म 9 साइड क्रिकेट टूर्नामेंट में एमडी किंग ने जीत दर्ज की

खेल हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक, खेल से ही हमें एक दूसरे समझने का अवसर  मिलता है-इरफान शाह

किछौछा/ अंबेडकर नगर। एनएससी अंडर आर्म 9 साइड क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गयौ जिसमें किछौछा दरगाह शरीफ के इरफान शाह उर्फ गुड्डू भाई ने फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।ं पहला मैच एमडी किंग और सिंपल किंग के बीच खेला गया जिसमें सैंपलिंग किंग ने कहा जीत कर पहले खेलने का फैसला किया और निर्धारित चार ओवरों में 68 रंन का स्कोर जीत के लिए विपक्षी टीम को दिया। विपक्षी टीम तीन विकेट पर 61 रन हीं बना सकी। इस प्रकार एमडी किंग ने सात रन से जीत दर्ज की।
मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है खेल से ही हमें एक दूसरे समझने का अवसर मिलता है तथा खेल से स्वास्थ्य ठीक रहता है। सेहत चुस्त और दुरुस्त रहता है। कहा कि आगे जाकर यही बच्चे देश और प्रदेश का नाम रोशन करते हैं।
इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद आमिर, उपाध्यक्ष मोहम्मद साहिल, मुस्कान खान, हयात शाह, शमशेर आलम, शाह मोहम्मद, आसिफ, अमित कुमार यादव, नूर मोहम्मद, श्री राम निषाद, शाहिद सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

और नया पुराने