9 जुलाई को निकाली जायेगी भगवान जगन्नाथ जी का रथयात्रा, लोगों को किया जा रहा आमंत्रित - Rath Yatra of Lord Jagannath will be taken out on 9th July, people are being invited

टांडा/अम्बेडकर नगर ।  इस्कान मन्दिर के भक्तो द्वारा भगवान जगन्नाथ जी का रथयात्रा 9 जुलाई को अकबरपुर नगर में निकाला जाना प्रस्तावित है इस बार यह यात्रा ऐतिहासिक बनाने के लगातार भगवत प्रेमियों से सम्पर्क कर उन्हें आमंत्रित किया जा रहा है।
    उसी संदर्भ में आज टाण्डा नगर के ठाकुर जी के मन्दिर में एक बैठक सम्पन्न हुआ जिसमें तय हुआ कि 2 जुलाई को झारखंड महादेव मंदिर के हाल के में संकीर्तन और फिर वही से निकलकर संकीर्तन करते हुए नागेश्वर नाथ मंदिर जीवननगर चौक टाण्डा आरती के साथ समापन हुआ। सामूहिक रूप से प्रचार प्रसार होना है ताकि 9 जुलाई को टाण्डा से भी बड़ी संख्या में में भक्तो की सहभागिता हो सके! टाण्डा नगर का यह कार्यक्रम प्रान्त सत्संग प्रमुख/पूर्व विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू की अगुवाई में होगा जिसमें पूरे नगर वाशी सहयोगी के रूप अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे
    श्याम बाबू ने बताया कि इस्कान मन्दिर धनौऊपर निकट दोस्तपुर से जुड़े स्वामी श्याम दास प्रभु, संजय प्रभु के साथ संकीर्तन की पूरी टीम अपनी तरह से भगवान की रिझाने का और नगर को आनंदित करने का काम करेंगे।
    बैठक में प्रमुख रूप से यात्रा के सर्व व्यवस्था प्रमुख अमन मेहरोत्रा,सन्तोष अग्रवाल,मुन्ना मोदी,पंकज मोदी, आलोक सोनी, कमल चौहान, राकेश गौड़,ठाकुर प्रसाद,बिंद्राज गौड़, दीपक कसौधन, दीपक कन्नौजिया, ओम प्रकाश गुप्ता,राजू गुप्ता, सन्तोष खत्री, धीरेंद्र खत्री, छोटू रावत, पिंटु जायसवाल, जयपाल मौर्या, गोपाल गुलाटी, अनिल कसौधन, माखन जायसवाल, योगेश कपूर,सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

और नया पुराने