लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की टंकण परीक्षा 9 अगस्त को- Typing test of the candidates who passed the written examination on 9th August

बस्ती। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश, बस्ती के मार्गदर्शन में आज दिनांक 04.08.2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बस्ती हेतु संविदा के आधार पर दो कनिष्ठ सहायक के पदों पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया।
       परीक्षा में 23 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। उक्त परीक्षा का परिणाम सायं 5 बजे जनपद न्यायालय बस्ती की अधिकारिक वेबसाइट http://basti.dcourt.gov.in  पर अपलोड  कर दिया गया है। सफल अभ्यर्थीगण की टंकण (टाइपिंग) परीक्षा दिनांक 09.08.2024 को समय 01.30 बजे अपराह्न से, स्थान कम्प्यूटर अनुभाग, जनपद न्यायालय, बस्ती में आयोजित की जाएगी। सफल अभ्यर्थीगण टंकण परीक्षा के समय अपना पूर्व में निर्गत प्रवेश पत्र व पहचान पत्र के साथ उपस्थित आवें।
  यह जानकारी  अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बस्ती अनिल कुमार  XIV द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी है।
और नया पुराने