ई कार्मस, आई.टी. सल्यूशन, भवन निर्माण, सूचना एवं इलेक्ट्रिक स्कूटी के वितरण के क्षेत्र में कार्य रही है एमबीएच ग्रुप-अमरजीत मिश्र
बस्ती। बस्ती में पटेल चौक स्थित एम0बी0एच0 गु्रप का भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अमरजीत मिश्र द्वारा भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उज्जैन महाकाल के सन्तोष गुरू ने विधि विधान से वैदिक मंत्रों के साथ उद्घाटन सम्पन्न कराया। अमरजीत मिश्र ने बताया कि एम.वी.एच. ग्रुप प्रदेश के अनेक जनपदों में फार्म हाउस को विकसित निर्मित कराने के साथ ही ई कार्मस, आई.टी. सल्यूशन, भवन निर्माण, सूचना एवं इलेक्ट्रिक स्कूटी के वितरण के क्षेत्र में कार्य रही है। कम्पनी विभिन्न क्षेत्रों में निवेश का भी कार्य कर रही है।
उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, ब्लाक प्रमुख अभिषेक कुमार, पं. सरोज मिश्र, मनोज जायसवाल, मनोज सिंह, विनोद यादव, राजेश सिंह, रंजीत उर्फ पिन्टू यादव राजेश पाल चौधरी, राहुल सिंह, शिवानन्द पाठक, राम पाण्डेय, आशुतोष शुक्ल, भावेष पाण्डेय, मानस मनीष गुप्ता, अमित गुप्ता, प्रदीप चौधरी, यशपाल, आशीष चौधरी, राजन पाण्डेय के साथ ही अनेक विशिष्टजन शामिल रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल