मिशन शक्ति अभियान फेज-5: छात्राओं/बालिकाओं एवं महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर किया गया जागरूक-Mission Shakti Abhiyan Phase-5: Students/girls and women were made aware by giving information about various helpline numbers

अम्बेडरकरनगर। मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार की महत्वकांक्षी योजना “मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अन्तर्गत 11 मई को नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के प्रति जनपद अम्बेडकरनगर में महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सशक्तिकरण एवं विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अन्तर्गत जनपद के सभी थानों द्वारा प्रमुख बाजारों, कस्बा,चौराहों, स्कूलों/कॉलेजों, धार्मिक स्थलों तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर महिला पुलिस कर्मियों द्वारा शासन व पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण स्वावलंबन हेतु चलाई जा रही विभिन्न विभागों की योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय पोषण योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पी०एम० स्वानिधि योजना, पी०एम० सम्मान निधि योजना, वन स्टाप सेन्टर, आयुष्मान योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, महिला शक्ति केन्द्र योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, कन्या सुमंगला योजना तथा पुलिस विभाग से संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों वीमेन पावर लाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112 इमरजेन्सी कॉलध्पैनिक बटन-मोबाइल पर डेमो, सी०एम० हेल्प लाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा हेल्प लाइन-102, एम्बुलेंस सेवा-108, महिला हेल्प लाईन-181, साईबर क्राईम हेल्प लाईन 1930 आदि के बारे मे पंपलेट बांटकर जागरूक किया गया।
   बताया गया कि महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों एवं महिलाओं की सुरक्षा व स्वावलंबन के लिए विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उठायें। अपने अधिकारों के प्रति सचेत हों और उनकी सुरक्षा के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी रखें।

और नया पुराने