चिकित्सकों ने अथक प्रयास से 900 ग्राम के नवजात को सुरक्षित जच्चा-बच्चा के साथ बचाया
डेगूं, चिकनगुनियां के साथ ही अनेक असाध्य रोगों का हो रहा सफल इलाज- बसन्त चौधरी
बस्ती। श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल में चिकित्सा क्षेत्र के नित नई उपलब्धियां हासिल की जा रही है। चिकित्सकों की टीम ने अथक प्रयास से 900 ग्राम के नवजात को सुरक्षित जच्चा बच्चा के साथ बचा लिया है। बुधवार को उन्हें अस्पताल से सकुशल घर भेजा गया। नगर बाजार निवासी फरीद खान की पत्नी शिफा के गर्भ में पल रहे बच्चे की हालत नाजुक थी, ऐसे में चिकित्सकों ने आपरेशन का निर्णय लिया जो सफल रहा। डाक्टरों की टीम ने बताया कि जन्म के समय बच्चे के अंग अविकसित थे किन्तु अब वह स्वस्थ है। चेयरमैन बसन्त चौधरी ने बताया कि जिन बड़े उद्देश्यों को लेकर श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल की नींव रखी गई थी अब उसका लाभ पूर्वांचल वासियों को मिल रहा है। चिकित्सकों के प्रयास और आधुनिक संसाधनों का नतीजा है कि 900 ग्राम के नवजात को बचाने में सफलता मिली। उन्होंने कहा कि डेगूं, चिकनगुनियां के साथ ही अनेक असाध्य रोगों का सफल इलाज अस्पताल में हो रहा है। बाल रोग विभाग बच्चों के इलाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मरीज अब लखनऊ, दिल्ली आदि महानगरोंं में इलाज की जगह श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल पहुंच रहे हैं।