बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह की अध्यक्षता में प्रेस क्लब में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आगामी 7 दिसम्बर को होने वाले अधिवेशन और चुनाव की प्रक्रिया पर विचार किया गया। चुनाव बस्ती सदर विकास खण्ड के डिलिया में दिन में 10 बजे से आरम्भ होगा। जनपदीय निर्वाचन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद हरीश द्विवेदी को आमंत्रित किया गया है।
जिला मंत्री बाल कृष्ण ओझा ने बैठक में चुनाव तैयारियों की जानकारी देते हुये बताया कि डेलीेगेट का प्रकाशन कर दिया गया है। चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग वांछित प्रक्रिया पूरी करा ले जिससे उन्हें असुविधा का सामना न करना पड़े। कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने बैठक में शिक्षक समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुये कहा कि वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय से शिक्षकों के लम्बित बकाये का भुगतान लिखित आश्वासन के बाद भी नहीं किया जा रहा है। यदि 30 नवम्बर तक समस्याओं का समाधान न हुआ तो पुनः लेखाधिकारी कार्यालय पर रात्रिकालीन धरना दिया जायेगा।
अधिवेशन और चुनाव की प्रक्रिया पर केन्द्रित बैठक को मुख्य रूप से उमाकान्त शुक्ल, सन्तोष पाण्डेय, सुरेश गोड, राजेश गिरी, शिवपूजन आर्य, फौजदार यादव, सनद पटेल, अशोक यादव, राजकुमार तिवारी, शिवरतन, प्रमोद सिंह, गणेश सिंह, मनोज उपाध्याय, रजनीश यादव, हृदय विकास पाण्डेय, सुधीर तिवारी, शिव प्रकाश सिह आदि ब्लाक अध्यक्ष, मंत्रियों ने सम्बोधित किया। बैठक मेँ गौरव त्रिपाठी, अविनाश दूबे, सन्तोष मिश्र, कमालुद्दीन, राकेश मिश्र, रमाकान्त चौधरी, सविता पाण्डेय, मीरा चौधरी, वंदना त्रिपाठी, माहेनूर, अनिल पाठक, मो. असलम, कमर खलील, परमानन्द, जयकेश, प्रताप नारायण चौधरी, आदि शिक्षक एवं पदाधिकारी शामिल रहे ।