राष्ट्रीय जल पुरस्कार-2019 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर

संत कबीर नगर 17 दिसम्बर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया है कि भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग ने देश में जल संरक्षण और पानी के उचित प्रबन्धन को बढावा देने के लिए निरंतर प्रयास के रूप में द्वितीय राष्ट्रीय जल पुरस्कार-2019 के लिए आवेदन मांगे है। उन्होंने जनपद के सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं नगर निकायों के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने स्तर से इसका प्रचार-प्रसार करें ताकि पुरस्कार की प्रत्येक श्रेणी अधिकतम संख्या मंे आवेदन प्राप्त किया जा सकें।  आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढाकर 31 दिसम्बर  2019 कर दी गयी है। सभी श्रेणी के आवेदन mygov मंच के माध्यम से https://mygov.in पर भेजे जा सकते है अथवा केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड को tsmsml-egwb/nic.in पर ईमेल किया जा सकता है।


और नया पुराने