अबैध कब्जा करने वालोँ के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाए
संत कबीर नगर 17 दिसम्बर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देशन में खलीलाबाद तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान जन शिकायतों की सुनवाई करते हुए उप जिलाधिकारी खलीलाबाद एस0पी0सिंह ने सभी तहसील स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक मामलें का निस्तारण इस प्रकार किया जाए कि फरियादी/शिकायतकर्ता को न्याय और संतुष्टि मिल सकें। सार्वजनिक भू-सम्पत्तियों तथा चक मार्गों पर अवैध अतिक्रमण के मामलों में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के साथ ही अबैध कब्जा करने वाले लोगो के विरूद्ध नियमानुसार प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाए। सुनवाई के दौरान निर्देश दिये गये कि सभी प्रकरणों को अनिवार्य रूप से एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित करा दिया जाए तथा अधिक समय से लम्बित प्रकरणों के निस्तारण में विलम्ब के कारण का भी उल्लेख किया जाए। समाधान दिवस में मिले संदर्भो के निस्तारण की गुणवत्ता की जांच के लिए औचक रूप से शिकायतकर्ताओं से उनके सम्पर्क मो0 न0 पर भी बात की जाए। आज आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 70 मामलें प्रस्तुत हुए जिसमें मौके पर 04 शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार शंशाक शेखर राय, सी0एम0ओ0, सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण एवं पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहें।