बस्ती महोत्सव को सफल बनाने के लिए पत्रकारों का सहयोग नितान्त आवश्यक -डीएम

बस्ती महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिये सभी की सहभागिता की अपील 



बस्ती 22 जनवरी । बस्ती महोत्सव को सफल बनाने के लिए पत्रकारों का सहयोग नितान्त आवश्यक है। पिछले वर्ष की तरह भी इस वर्ष भी पत्रकार इस महोत्सव को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। 
उक्त बातें बस्ती प्रेस क्लब सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने 28 जनवरी से 01 फरवरी तक जीआईसी ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले महोत्सव के सम्बन्ध में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बस्ती महोत्सव को देश की अन्य महोत्सवों की तरह आगे लाना है। महोत्सव एक माध्यम है, इस बहाने बस्ती की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय क्षितिज पर लाना है। इसमें बस्ती के लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिये। गांव से लेकर शहर तक आम जनता को इस महोत्सव से जुड़ना चाहिये।


जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम जितना सफल होगा जनपद उतना ही गौरवान्वित होगा। उन्होने बस्ती की प्रतिभाओं को टैलेन्ट हण्ट के माध्यम से प्रतिभाग करने का आवाहन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि 28 जनवरी से शुरू होने वाले महोत्सव में देश के जाने माने कवि कुमार विश्वास, भजन गायक अनूप जलोटा जैसे कई हस्तियां यहां आ रहे हैं। ऐसे में बस्ती के लोगों को  अच्छी कविताएं और अच्छे भजन सुनने का मौका मिलेगा। साथ ही साथ योगा, वीरांगना एक पहल जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। ऐसे में हम सभी का कर्तव्य है कि हम महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिये हर संभव कोशिश करें।  


इसके पूर्व अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र ने कहा कि बस्ती महोत्सव की सफलता के लिए सभी का सहयोग आवश्यक  है। वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चन्द्र पाण्डेय, विनोद उपाध्याय, आलोक त्रिपाठी, संजय विश्वकर्मा, जयन्त मिश्रा, रमेश चन्द्र मिश्रा, सहायक सूचना निदेशक प्रभाकर तिवारी सहित अनेकों पत्रकारों ने बस्ती महोत्सव की सफलता के लिएं अपनी सहभागिता की बात कही। 


और नया पुराने