बस्ती। पूर्व रेलवे सलाहकार एवं भारतीय रेलवे पुलिस बल मित्र गौरव गुप्ता विक्की ने प्रधानमंत्री एवं दूरसंचार मंत्री भारत सरकार से बीएसएनल को 4जी सेवा का लाइसेंस देने की मांग किया है। गौरव गुप्ता विक्की ने कहा की भारत सरकार द्वारा संचालित बीएसएनएल कंपनी जो प्राइवेट कंपनियों की तुलना में घाटे में चल रही है वही तमाम संसाधनों की कमी के कारण बीएसएनल प्राइवेट कंपनियों से लड़ाई नहीं लड पा रही है जिस कारण पूरे भारत में बीएसएनल के तमाम उपभोक्ता बीएसएनल को छोड़कर प्राइवेट कंपनियों की ओर जा रहे हैं। गौरव ने बताया कि बीएसएनएल की 3 जी सेवा है जबकि वर्तमान समय 4जी का चल रहा है और आगे 5जी भी आयेगा। इस कारण बीएसएनएल अन्य प्राइवेट कम्पनियों से मुकाबला नहीं कर पा रही है। उन्होंने मांग पत्र में कहा कि यदि बीएसएनल विभाग को 4जी लाइसेंस उपलब्ध करा दिया जाए तो यह भी प्राइवेट कंपनियों की तरह बेहतर और उनसे अच्छा प्रदर्शन करने की स्थिति मे होगी वही उपभोक्ताओं की संख्या भी बढ़ेगी।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल