कसौधन महासभा की मासिक बैठक सम्पन्न,  खिचड़ी महोत्सव कार्यक्रम 16 को

बस्ती। कसौधन महासभा गांधी नगर सेक्टर की मासिक बैठक अध्यक्ष ध्रुव कसौधन की अध्यक्षता में समाजसेवी अमीर चंद गुप्ता के आवास पर संपन्न हुआ। बैठक में खिचड़ी महोत्सव कार्यक्रम, कश्यप जी की आरती, अतिथि सम्मान व माल्यार्पण एवं सहभोज का कार्यक्रम तय किया गया। बैठक में बताया गया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी कसौधन समाज का खिचड़ी महोत्सव का आयोजन 16 जनवरी दिन बुधवार को रामप्रसाद गली, गांधी नगर बस्ती में सायं 6 बजे किया गया है। सभी लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गयी है। बैठक में मुख्य रूप से कसौधन महासभा के जिलाध्यक्ष बृजकिशोर कसौधन, जिला संगठन मंत्री राम विलास कसौधन, गांधी नगर सेक्टर के महामंत्री आनंद कसौधन, कोषाध्यक्ष सुनील कसौधन, रामगोपाल कसौधन, श्यामसुंदर कसौधन, शिवम् कसौधन, बंटी भैया, सुमित, राधेश्याम, सत्य प्रकाश, शेष नारायण एवं जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा आकाश कसौधन, जिला कोषाध्यक्ष विकास कसौधन उर्फ विक्की, संजय कसौधन, सुमित कसौधन, सुरेश कसौधन सहित कसौधन समाज के तमाम लोग मौजूद रहे।


और नया पुराने