उत्तर-प्रदेश दिवस 2020 के अवसर पर बस्ती मण्डल में सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन 22 को

-प्रतियोगिता में बस्ती मण्डल में अवधी, भोजपुरी में गायन की विधा शामिल

-सांस्कृतिक दल 20 जनवरी तक निर्धारित प्रारूप पर कर सकते हैं आवेदन

जितेंद्र पाठक, संवाददाता

संत कबीर नगर । उत्तर-प्रदेश दिवस 2020 के अवसर पर बस्ती मण्डल में सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन 22 जनवरी 2020 को किया जायेंगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन ने दी है। उन्होंने बताया कि इसमें केवल उत्तर प्रदेश के कलाकार ही सम्मलित होंगे। संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में बस्ती मण्डल में अवधी, भोजपुरी में गायन की विधा शामिल है। इसमें संस्कृति, पर्यटन और सूचना विभाग सहित राज्य सरकार, जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के तीन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने वाले सांस्कृतिक दल ही भाग ले सकेगें। इसका उन्हें प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। गायन दल में न्यूनतम 06 सदस्य तथा अधिकतम 08 सदस्य होंगे। मण्डल स्तरीय इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त दल को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित किया जायेगा। प्रतिभागी का चयन करने में चयन समिति का निर्णय अन्तिम होगा। समिति में मण्डलायुक्त द्वारा नामित अपर आयुक्त या एडीएम तीन सदस्य जो कला क्षेत्र के विशेषज्ञ होगे तथा संस्कृति विभाग द्वारा नामित अधिकारी होगे।

उन्होंने बताया कि समिति दल द्वारा प्रस्तुत 20 मिनट के कार्यक्रम का मूल्यांकन करेगी। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक दल विलम्बतम 20 जनवरी तक निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करके करेगे, जिसे वे मण्डलीय जिला सूचना कार्यालय बस्ती में जमा कर सकते है।

और नया पुराने