जितेंद्र पाठक, संवाददाता
संतकबीरनगर। उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा अधीनस्थ न्यायालय हेतु प्रचारित वार्षिक अवकाश कैलेण्डर-2020 में उल्लिखित निर्देश के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश जयशंकर मिश्र ने अग्रलिखित 05 तिथियों को जनपद न्यायालय संत कबीर नगर में स्थानीय अवकाश घोषित किया है। जिसके क्रम में दिनांक 15 जनवरी 2020 (बुधवार), मकर संक्रांति, दिनांक 11 मार्च 2020 (बुधवार) होली, दिनांक 22 मई 2020 (शुक्रवार) जमात-उल-विदा (अलविदा), दिनांक 03 अगस्त 2020 (सोमवार) रक्षाबंधन एवं दिनांक 27 अक्टूबर 2020 (मंगलवार) को दशहरा के अवसर पर स्थानीय अवकाश रहेगा।
उल्लेखनीय है कि वार्षिक अवकाश कैलेण्डर-2020 में गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय अवकाश दिनांक 26 जनवरी 2020 (रविवार), मोहर्रम अवकाश दिनांक 30 अगस्त 2020 (रविवार) तथा दीपावली अवकाश दिनांक 14 नवम्बर 2020 व 15 नवम्बर 2020 (द्वितीय शनिवार व रविवार) को घोषित है। मा0 जनपद न्यायाधीश द्वारा जारी आदेश के क्रम में दिनांक 26 जनवरी 2020 के स्थान पर दिनांक 10 अगस्त 2020, दिनांक 30 अगस्त 2020 के स्थान पर 31 अगस्त 2020 एवं दिनांक 14 व 15 नवम्बर 2020 के स्थान पर 16 व 17 नवम्बर 2020 को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। उक्त अवकाश की तिथियों में न्यायिक अधिष्ठान, संत कबीर नगर के समस्त न्यायालय एवं कार्यालय बंद रहेगें तथा इस तिथियों मे नियत सभी मुकदमों की सुनवाई अगले कार्य दिवस में की जाएगी।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल